Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News: महाकुंभ 2025 को भव्य, दिव्य एवं स्वच्छ बनाने के दृष्टिगत मंडल आयुक्त की अध्यक्षता में गांधी सभागार में एक बैठक संपन्न

रिपोर्ट विजय कुमार

महाकुंभ 2025 को
भव्य, दिव्य एवं स्वच्छ बनाने के दृष्टिगत मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता तथा अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में शहर सौंदर्यीकरण की बैठक आयुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में संपन्न हुई जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों की विभाग वार प्रगति समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

सर्व प्रथम शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में प्रयागराज जनपद एवं मेला क्षेत्र को प्लास्टिक फ्री बनाने के दृष्टिगत प्लास्टिक के सोर्स को खत्म करने पर जोर दिया गया जिसके अंतर्गत होलसेल प्लास्टिक के विक्रेताओं का चिन्हांकन करते हुए उन्हें रोकने के निर्देश दिए गए। मण्डलायुक्त ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि सर्वप्रथम होलसेल विक्रेताओं का चिन्हांकन करते हुए उन्हें वार्निंग दी जाए एवं शहर को प्लास्टिक फ्री बनाने में उनके सहयोग की अपील की जाए। इसके उपरांत भी यदि वह शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने में अपना योगदान नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध चालान की कार्रवाई की जाए।Prayagraj News: With a view to making Maha Kumbh 2025 grand, divine and clean, a meeting was held in Gandhi Auditorium under the chairmanship of the Divisional Commissioner

मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी को शहर को विभिन्न जोन में बांटते हुए हर जोन के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के भी निर्देश दिए हैं जो अपनी टीम के साथ उस जोन को स्वच्छ, सुंदर एवं प्लास्टिक फ्री बनाने हेतु एक कार्ययोजना के तहत काम करेंगें। इन कार्यों की प्रगति समीक्षा साप्ताहिक की जाएगी। इसके अतिरिक्त सभी विभागों द्वारा विभिन्न सड़कों के सौंदर्यीकरण हेतु कराया जाए कार्यों का माइक्रोप्लान बनाकर भी उनके समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में नगर निगम, जल निगम, गंगा प्रदूषण तथा जलकल विभाग को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि उनकी किसी भी सीवर लाइन में ओवरफ्लो न हो। विद्युत विभाग के अधिकारियों को अपने सब्सट्रेशन के सामने सफाई, बिजली के खंबों पर क्रीपर्स अथवा बेल के पेड़ से लाइनें प्रभावित न हों तथा पुराने ट्रान्सफार्मरों
के आउटपुट में किसी भी तरह की समस्या न आए यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।Prayagraj News: With a view to making Maha Kumbh 2025 grand, divine and clean, a meeting was held in Gandhi Auditorium under the chairmanship of the Divisional Commissioner

महाकुंभ के दृष्टिगत इस बार 38 मार्गों का सौंदर्गीकरण कराया जा रहा है जिसमें लैंडस्केपिंग, हॉटीकल्चर, थमेटिक्स डेवलपमेंट एवं सिविल वर्स का कार्य सम्मिलित है। 40 चौराहों की री डिजाइनिंग तथा 2842 पोल एवं 67.5 किलोमीटर रोड पर थिमैटिक लाइटिंग कराई जा रही है। लगभग 15 लाख वर्ग फिट में कलाकृतियाँ एवं 20 हजार वर्ग फिट में म्यूरल विकसित करने के साथ 374 पाकों का जीर्णोद्धार, 316 किलोमीटर मार्गों का नवीनीकरण तथा हरित पट्टी विकसित करने के दृष्टिगत लगभग 2.71 लाख पौधे रोपित किए जा रहे हैं। शहर के चार प्रमुख मार्गों पर 4 थैमैटिक गेट्स, विभिन्न स्थानों पर लगभग 1470 साइनेज तथा जनपद के सौंदर्यीकरण के दृष्टिकोण से 10 मार्गों पर कॉमन फसाड डेवलपमेंट किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स