Prayagraj News :केन्द्रीय मंत्री मा0 अनुराग सिंह ठाकुर करेंगे स्वच्छ भारत अभियान 2022 (स्वच्छ भारत-2.0) की शुरुआत

रिपोर्ट विजय कुमार
स्वच्छ भारत अभियान 2022 के अंतर्गत दिनांक 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 के मध्य संपूर्ण भारतव में संचालित होने वाले स्वच्छता विषयक गतिविधियों का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा संगम तट स्थित वी0आई0पी0 घाट की साफ सफाई करके किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन (मध्य क्षेत्र) नंद कुमार सिंह ने बताया कि माननीय मंत्री द्वारा यूनाइटेड प्रौद्योगिकी संस्थान नैनी इलाहाबाद में स्थित बहुद्देशीय सभागार में जनपद के सभी विकास खंडों से आए हुए युवा मंडलों के सदस्यों, नमामि गंगे कार्यक्रम से जुड़े गंगादूतों, एन0एस0एस0 के स्वयंसेवकों, युवा नेताओं सहित अन्य गणमान्य जनों को संबोधित करते हुए स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील की जाएगी।
दोनों कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य प्रशासनिक प्रबंधन हेतु जिलाधिकारी प्रयागराज को अवगत करा दिया गया है। एन0वाई0के0एस0 के उपनिदेशक अनिल सिंह ने बताया कि माननीय मंत्री के नेतृत्व में संपन्न होने वाले स्वच्छ भारत अभियान 2022 से जुड़ी समस्त तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं। नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज की जिला युवा अधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करके उनका प्रभावी सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है।
उपनिदेशक कपिल देव राम ने बताया कि यह अत्यंत सौभाग्य का विषय है कि विगत वर्ष भी स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत माननीय मंत्री जी द्वारा एम0एन0आई0टी0 प्रयागराज से युवाओं के आह्वाहन व गंगा घाट की सफाई करके किया गया था। इस वर्ष का स्वच्छता अभियान इस मामले में भी विशेष है कि यह आजादी के अमृत काल में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाले सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से ‘पांच प्रण’ आधारित अमृत संदेश को आधारभूत सिद्धांत मानते हुए यह उद्देश्य निर्धारित किया है कि हम सभी भारतवासी आजादी के इस अमृत काल में अपने घरों और वाह्य पर्यावरण की स्वच्छता के साथ-साथ अपने मन से वैमनस्य, भ्रम एवं नकारात्मक विचारों की स्वच्छता भी करेंगे अर्थात यह स्वच्छता आंतरिक एवं वह दोनों स्तरों पर होनी है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक डॉ0 अशोक श्रोती ने बताया कि 01 से 31 अक्टूबर 2022 के मध्य संचालित इस अभियान में समाज के सभी वर्गों के लोग पंचायती राज विभाग सहित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं का प्रभावी सहयोग प्राप्त करते हुए इसे जनांदोलन से जनभागीदारी में तब्दील करने का प्रयास नेहरू युवा केंद्र संगठन एवं एन0एस0एस0 के स्वयंसेवक सहभागीदारी से करेंगे।
कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी/जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए मूलमंत्र स्वच्छ काल से अमृत काल द्वारा युवाओं को स्वच्छता से जोड़ते हुए इसे आम जनमानस में व्यवहार में परिवर्तन लाने तक अनवरत जारी रखा जाएगा।