Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News : आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों का इलाज हुआ आसान-गुरू प्रसाद मौर्य, विधायक

“8-साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण” पर संगोष्ठी व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

राम जी विश्वकर्मा प्रयागराज

प्रयागराज 10 जून। सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो प्रयागराज द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे शांतिपुरम् में आज “8-साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण” विषय पर संगोष्ठी, समूह चर्चा व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित फाफामऊ के विधायक गुरू प्रसाद मौर्य ने कहा कि पैसे के अभाव में गरीब लोग गंभीर बीमारियों का इलाज नहीं करा पा रहे थे। इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष 2018 में आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत की गयी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की यह बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है और जिसका लाभ देश के गरीब लोग व्यापक स्तर पर उठा रहे हैं। श्री मौर्य ने कहा कि पहले गरीब परिवार की महिलाएं लकड़ी से खाना बनाती थीं जिससे उन्हें आंख सम्बन्धी कई बीमारी हो जाती थीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन देकर देश के गरीब परिवारों को ऐसा महसूस नहीं होने दिया कि बड़े लोगों की रसोई में ही गैस चूल्हा है। उन्होंने कहा कि पहले लोगों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता था और अजीब सा लगता था परन्तु केन्द्र सरकार की स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत लगभग 11.5 करोड़ घर में शौचालयां का निर्माण कराया गया है। विधायक जी ने किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना व जनधन योजना पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान विभाग के उपनिदेशक आरिफ हुसैन रिज़वी द्वारा विधायक गुरू प्रसाद मौर्य व संतोष कुमार विश्वकर्मा को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विभाग के वरिष्ठ सहायक राम मूरत द्वारा केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रश्न पूछे गये जिसका सही जवाब देने वाले 10 विजयी प्रतिभागियों को क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो प्रयागराज की ओर से विधायक सहित अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में संतोष कुमार विश्वकर्मा जिला मंत्री पिछडा़ मोर्चा प्रयागराज ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने कई जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आज गरीबों के साथ गैर बराबरी समाप्त करने की दिशा में इन 8 साल में बेहतर काम किया गया है जिससे आमजन के जीवन स्तर में निश्चित रूप से बदलाव आया है। जय सिंह मण्डल मंत्री शिवकुटी ने केन्द्र सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए सभी अपील किया कि सभी पात्र लोग योजनाओं का लाभ प्राप्त करें और दूसरे को भी इसके लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम में अमर बहादुर विश्वकर्मा पूर्व ग्राम प्रधान ने कहा कि आज शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में गरीब परिवारों को उन्हें स्वयं की छत मिल रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पूरे देश में तेजी से काम चल रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं शौचालय, राशन बिजली, पानी, सम्मान निधि आदि भी मिल रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान गिरीश चन्द्र मौर्य, नीरज त्रिपाठी, कौशल मौर्य, जागेन्द्र, नीरज, धीरज, बंटी मिश्रा, जंगी लाल मौर्य सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को न्यु इंडिया समाचार व योजनाओं पर आधारित प्रचार साहित्य का भी वितरण किया गया।
उप निदेशक
प्रयागराज
मो 9450578651

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स