Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने हेतु 15 जून तक करें आनलाइन आवेदन

रिपोर्ट विजय कुमार

इरफान उल्लाह खान , मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण प्रयागराज द्वारा अवगत कराया गया है कि वर्ष 2023-24 में मत्स्य विभाग के अन्तर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, निषादराज बोट योजना एवं मत्स्य पालक कल्याण कोष हेतु विभिन्न मात्स्यिकी परियोजनाओं के लाभ से जनसामान्य को आच्छादित करने के लिये आवेदन प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल दिनांक 30 मई से 15 जून 2023 तक के लिये खोला गया है।

Prayagraj News: To take advantage of the schemes run by the Fisheries Department, apply online till June 15

योजनान्तर्गत परियोजनाओं का विवरण इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेखों का विस्तृत विवरण विभागीय पोर्टल पर देखा जा सकता है। जनसामान्य विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु मत्स्य विभाग के मण्डलीय व मत्स्य पालक विकास अभिकरण प्रयागराज के जनपदीय कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते है।Prayagraj News: To take advantage of the schemes run by the Fisheries Department, apply online till June 15

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स