Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News : महाकुंभ 2025 की भव्यता को बढ़ाने तथा आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु सौंदर्यीकरण का मेला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया

रिपोर्ट विजय कुमार

महाकुंभ 2025 की भव्यता को बढ़ाने तथा आने वाले श्रद्धालुओं के अक्षयवट, पातालपुरी, सरस्वती कूप तथा लेटे हुए हनुमान मंदिर के दर्शन के अनुभव को और सुगम बनाने के दृष्टिगत इन सभी स्थलों पर कराए जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण मंगलवार को मेला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।Prayagraj News : To increase the grandeur of Maha Kumbh 2025 and for the convenience of the visiting devotees, the beautification was done jointly by the officials of the fair administration and police administration

 

सर्वप्रथम सेना के अधिकारियों की देख रेख में तथा स्मार्ट सिटी से वित्तपोषित अक्षयवट, पातालपुरी एवं सरस्वती कूप कॉरिडोर का निरीक्षण करते हुए सभी अधिकारियों ने वहां पर कराये जा रहे लैंडस्कैपिंग एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों का अवलोकन किया। तत् पश्चात् अक्षय वट के आगे जोधाबाई द्वार के पास के स्थान को जोधा वाटिका के रूप में विकसित करने हेतु कराए जा रहे कार्यों को भी देखा। उक्त स्थान पर कृष्ण जी की एक भव्य प्रतिमा लगाते हुए लैंडस्केपिंग एवं ग्रीनरी विकसित करने का कार्य कराया जा रहा है। इसी क्रम में पातालपुरी मंदिर के ऊपर एवं अन्दर के हिस्से तथा सरस्वती कूप के सौंदर्यीकरण के कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। सभी कार्य पूर्ण होने के पश्चात् इन्हें श्रद्धालुओं के लिए कुंभ से पहले ही खोलने की योजना है।

Prayagraj News : To increase the grandeur of Maha Kumbh 2025 and for the convenience of the visiting devotees, the beautification was done jointly by the officials of the fair administration and police administration

 

सभी अधिकारियों ने हनुमान मंदिर कॉरिडोर बनाने के दृष्टिगत प्रस्तावित कार्यों के लेआउट को भी देखा तथा मंदिर प्रांगण जाकर वहां पर सर्कुलेटिंग एरिया बढ़ाने एवं सौंदर्यीकरण करने हेतु प्रस्तावित कार्यों को विस्तार पूर्वक समझा। आने वाली भीड़ के बेहतर प्रबन्धन हेतु प्रवेश एवं निकासी मार्गों पर किन किन तरह की सुविधाएं उपलब्ध करानी है उस पर भी मंथन किया।Prayagraj News : To increase the grandeur of Maha Kumbh 2025 and for the convenience of the visiting devotees, the beautification was done jointly by the officials of the fair administration and police administration

 

निरीक्षण में एडीजी ज़ोन श्री भानु भास्कर, मंडलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त श्री तरुण गाबा, मेला अधिकारी, श्री विजन किरण आनंद समेत में अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स