Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :उद्यान विभाग द्वारा किसानों को प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर निःशुल्क प्याज के बीज का किया जायेगा वितरण

रिपोर्ट विजय कुमार

किसानो की आय में बढ़ोतरी के लिए खरीफ के सीजन में उनको उद्यान विभाग द्वारा मुफ्त में प्याज का बीज वितरित किया जाएगा, जिससे परंपरागत खेती से इतर वह प्याज का उत्पादन कर अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकें। इसके लिए किसानों को विभाग में आवेदन करना होगा।

Prayagraj News :उद्यान विभाग द्वारा किसानों को प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर निःशुल्क प्याज के बीज का किया जायेगा वितरणखरीफ के सीजन में जनपद में किसानों द्वारा ज्यादातर विभिन्न प्रकार की परंपरागत खेती की जाती है। ऐसे में किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए किसानों को प्याज समेत अन्य फसल लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस बार शासन द्वारा उद्यान विभाग को 560 हेक्टेयर प्याज उत्पादन का लक्ष्य दिया गया है। इसमें चयनित होने वाले किसानों को मुफ्त में प्याज का बीज वितरित करने के साथ ही विभाग द्वारा उनको प्याज की तकनीकी खेती करने हेतु मार्गदर्शन भी दिया जाएगा, जिससे उनको अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

Prayagraj News :उद्यान विभाग द्वारा किसानों को प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर निःशुल्क प्याज के बीज का किया जायेगा वितरण
इच्छुक किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए उद्यान विभाग में पंजीयन कराने के साथ ही विभाग में बैंक पासबुक, आधार की छायाप्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो, खतौनी, मोबाइल नम्बर के साथ ही 10 रूपये का स्टाम्प प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। तत्पश्चात विभाग द्वारा प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर निःशुल्क बीज वितरण किया जायेगा, जिससे शासन के मंशानुरूप अपनी आय को दोगुनी कर पायेगा। जिला उद्यान अधिकारी श्री उमेश चन्द्र उत्तम द्वारा बताया गया कि अब तक 200 हे0 से अधिक आवेदन विभाग को प्राप्त हो चुके है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स