Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज
Prayagraj News : जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान से फसलों, सिंचाई, खाद, बीज सहित सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में ली जानकारी

रिपोर्ट विजय कुमार
जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने मंगलवार को तहसील करछना के ग्राम पंचायत भरहा में धान की 10 मीटर क्राफ कटिंग कराकर उसका मूल्याकंन किया तथा वहां पर उपस्थित ग्राम प्रधान से फसलों के बारे में जानकारी लेते हुए सिंचाई, खाद, बीज सहित ग्राम पंचायत में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान से कृषि से संबंधित समस्त समस्याओं का सिलसिलेवार विवरण लिया तथा साथ ही शासन स्तर पर इन समस्याओं को निदान दिलाने का आश्वासन भी दिया ।
इस अवसर पर तहसीलदार करछना सहित सम्बंधित अधिकारीगण एवं ग्रामसभा के लोग उपस्थित रहे।