Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayaagraj News :जिलाधिकारी ने 08 जून को लाभार्थिंयों हेतु आयोजित होने वाली कार्यशाला की तैयारियों का लिया जायजा

रिपोर्ट विजय कुमार

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री सोमवार को परेड ग्राउण्ड में 08 जून, 2023 को ग्राम विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थिंयों हेतु आयोजित होने वाली कार्यशाला की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लाभार्थिंयों के बैठने की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ पीने के पानी, शौचालय, साफ-सफाई, साइनेज, फाॅगर, पार्किंग सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि 08 जून, 2023 को परेड ग्राउण्ड में ग्राम विकास द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थिंयों की कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।

कार्यकम की अध्यक्षता मा0 उपमुख्यमंत्री/मा0 मंत्री ग्राम विकास के द्वारा की जायेगी। कार्यक्रम को सकुशल ढंग से आयोजित किए जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है।

Prayaagraj News :जिलाधिकारी ने 08 जून को लाभार्थिंयों हेतु आयोजित होने वाली कार्यशाला की तैयारियों का लिया जायजा

इस अवसर पर एडीएम सिटी श्री मदन कुमार, आरटीओ, जिला विकास अधिकारी श्री भोलानाथ कनौजिया, परियोजना निदेशक श्री ए0के0 मौर्या, अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी, पुलिस विभाग के अधिकारियों सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स