Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News : जिलाधिकारी ने महिला चिकित्सालय(डफरिन) में बने वैक्सीनेशन सेंटर व चिकित्सालय का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

रिपोर्ट – विजय कुमार

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री सोमवार को महिला चिकित्सालय(डफरिन) में बने वैक्सीनेशन सेंटर व चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर में तैनात चिकित्सा कर्मियों से वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि रोजना कितने लोग वैक्सीनेशन कराने के लिए सेंटर पर आ रहे है। साथ ही उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर पर आने वाले लोगो के बैठने के लिए सेंटर में समुचित व्यवस्था कराने के लिए निर्देश दिये है साथ ही शुद्ध पीने के पानी की भी समुचित व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों से जानकारी ली कि ओपीडी में रोज कितने मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

उन्होंने गर्मी को देखते हुए चिकित्सालय परिसर में कूलर व पंखे निरंतर क्रियाशील रखने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय परिसर में साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को चुस्त-दूरूस्त रखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय परिसर में लगाये गये आॅक्सीजन प्लांट के बारे में भी जानकारी ली।

Prayagraj News : जिलाधिकारी ने महिला चिकित्सालय(डफरिन) में बने वैक्सीनेशन सेंटर व चिकित्सालय का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

उन्होंने जानकारी ली कि आॅक्सीजन प्लांट के माध्यम से कितने बेड़ों को पाइप लाइन से जोड़ा गया है। इसके उपरांत जिलाधिकारी मोती लाल नेहरू मण्डलीय चिकित्सालय काल्विन पहुंचकर वहां पर बनाये गये वैक्सीनेशन सेंटर व चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से वहां पर चिकित्सा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली तथा सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने का निर्देश दिया है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स