Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वितीय चरण की समीक्षा बैठक संपन्न

रिपोर्ट विजय कुमार

मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वितीय चरण (जिसके अन्तर्गत खुले में शौचमुक्त स्थिरता के साथ-साथ ओ०डी०एफ० प्लस ग्राम बनाने हेतु जन समुदाय को जोडने के दृष्टिगत कार्य कराए जा रहे हैं) की समीक्षा बैठक आयुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में संबंधित अधिकारियों द्वारा ओ०डी०एफ० प्लस ग्राम की परिभाषा के बारे में बताते हुए स्पष्ठ किया गया की ओ०डी०एफ० प्लस के अन्तर्गत ग्रामों में खुले में शौचमुक्त वातावरण सृजित करना, उनमें ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन का सुरक्षित व समुचित प्रबंधन करना तथा उन्हें पूर्णरूप से साथ सुथरा और विकसित करना है।

ओ०डी०एफ० प्लस के अन्तर्गत भी तीन श्रेणी बनायी गयी है। ओ०डी०एफ० प्लस उदीयमान (एसपायरिंग) के अन्तर्गत ग्राम ओ०डी०एफ० होने के साथ-साथ उसमें ठोस अपष्टि प्रबन्धन अथवा तरल अपष्टि प्रबन्धन की व्यवस्था होनी चाहिए। ओ०डी०एफ० प्लस उज्ज्वल (राइजिंग) के अन्तर्गत ओ०डी०एफ० होने के साथ-साथ दोनों ठोस एवं तरल अपष्टि प्रबन्धन की व्यवस्था होनी चाहिए तथा ओ०डी०एफ० प्लस उत्कृष्ट (माडल) के अन्तर्गत ग्राम ओ०डी०एफ० होने के साथ-साथ उसमें ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन की व्यवस्था भी होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त ग्राम प्लास्टिक फ्री, कचरा मुक्त तथा वहां पर न्यूनतम स्थिर अपशिष्ट जल की व्यवस्था भी होनी चाहिए।

बैठक में विभिन्न श्रेणियों के अन्तर्गत प्रदेश की औसतन उपलब्धि के सापेक्ष मण्डल की उपलब्धियों के आंकड़ों पर चर्चा करते हुए कई ग्राम जिन पर उत्कृष्ट कार्य हुए है, पर भी चर्चा की गयी। इसमें प्रतापगढ़ के अन्तर्गत ग्राम हण्डौर, जहां स्वच्छता के सभी मापदण्डों पर उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं एवं उस ग्राम का नाम मुख्यमंत्री एवार्ड के लिए भी लोकल स्तर से प्रस्तावित किया गया है, पर विशेष चर्चा करते हुए वहां के उपस्थित ग्राम प्रधान के प्रयासों के लिए उनकी सराहना की गयी।Prayagraj News :मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वितीय चरण की समीक्षा बैठक संपन्न

समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने स्वच्छता को मा० प्रधानमंत्री एवं मा० मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले कार्यों में से एक बताते हुए इसपर विशेष ध्यान देनेकोकहा। मण्डल में स्वच्छता की स्थिति को और बेहतर बनाने के दृष्टिगत उन्होंने सभी एडीओ एवं बीडीओ को कार्यालय के कार्यों का निष्पादन करने के पश्चात द्वितीय पाली में गांव का भ्रमण करते हुए वहां किए गए अच्छे कार्यों की सराहना करने तथा गलत कार्यों को इंगित करने को कहा। साथ ही पढे लिखे युवा प्रधानों तथा कुछ छोटी पंचायतों को पहले चिन्हित करते हुए उन्हें अपने ग्राम को ओ०डी०एफ० प्लस उत्कृष्ट श्रेणी मे लाने हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी डीपीआरओ 15 दिन के भीतर अपने अधीन कम से कम पांच गांव ओ०डी०एफ० प्लस श्रेणी में तैयार कर उन्हें अवगत करायें। साथ ही उत्कृष्ट श्रेणी में आये गांव का वीडियो बनाते हुए सभी को भेजा जाय ताकि अन्य ग्राम प्रधान एवं अधिकारी उससे प्रेरित हों।Prayagraj News :मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वितीय चरण की समीक्षा बैठक संपन्न

बैठक में निदेशक, पंचायती राज, श्री राजकुमार समेत उपनिदेशक, पंचायती राज, श्री एसएन सिंह एवं उपनिदेशक, पंचायती राज, प्रयागराज मंडल श्री जयदीप त्रिपाठी समेत उन अधिकारीगण उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स