Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News:साप्ताहिक जैविक बाजार में जैविक उपज क्रय कर कृषकों का मनोबल बढ़ाने में अपना सहयोग प्रदान करते हुए अपने परिवारजनों के स्वास्थ्य की रक्षा करें-उप कृषि निदेशक

रिपोर्ट विजय कुमार

उप कृषि निदेशक श्री एस0पी0 श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि स्वच्छता एक्शन प्लान, नमामि गंगे क्लीन अभियान योजनान्तर्गत जनपद में चयनित एवं प्रशिक्षित कृषकों के द्वारा जैविक विधि से खेती की जा रही है, जिसमें रसायनमुक्त फसल एवं सब्जी उत्पादन किया जा रहा है।

Prayagraj News:साप्ताहिक जैविक बाजार में जैविक उपज क्रय कर कृषकों का मनोबल बढ़ाने में अपना सहयोग प्रदान करते हुए अपने परिवारजनों के स्वास्थ्य की रक्षा करें-उप कृषि निदेशक कृषकों के जैविक उपज के विक्रय हेतु मुण्डेरा मण्डी, प्रयागराज के किसान विश्राम गृह में प्रत्येक ‘‘गुरूवार’’ को जैविक बाजार का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि उपरोक्त साप्ताहिक जैविक बाजार में जैविक उपज क्रय कर कृषकों का मनोबल बढ़ाने में अपना सहयोग प्रदान करते हुए अपने परिवारजनों के स्वास्थ्य की रक्षा करें।

Prayagraj News:साप्ताहिक जैविक बाजार में जैविक उपज क्रय कर कृषकों का मनोबल बढ़ाने में अपना सहयोग प्रदान करते हुए अपने परिवारजनों के स्वास्थ्य की रक्षा करें-उप कृषि निदेशक अधिक जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक कार्यालय, कृषि भवन, मुण्डेरा मण्डी, प्रयागराज में सम्पर्क कर सकते है। दूरभाष नं0-0532-2233419 है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स