Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :अमृत भारत योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया सम्पूर्ण राष्ट्र के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास

रिपोर्ट विजय कुमार

दिनांक 06.08.2023को अमृत भारत योजना के अंतर्गत सम्पूर्ण राष्ट्र 508 स्टेशनों के  पुनर्विकास कार्यों का माननीय प्रधानमंत्री श्रीनरेन्द्र मोदी ने शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से किया। इस अवसर पर प्रयागराज मंडल के07 स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ। इस दौरान इन सभी 07 स्टेशनोंपर भव्य समारोह का आयोजन हुआ।

 

इस दौरान सभी स्टेशनोंपर आयोजित कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अयोजन हुआ और पिछले कुछसमय सभी स्थानों पर विद्यालयों में आयोजित निबंध और पेंटिंग  प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों कोअतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर सभी स्थानों पर स्वतंत्रता संग्रामसेनानियों , लोकतंत्र सेनानियों,पद्म पुरस्कार विजेताओं सहितनगरों के गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया था। इस अवसर माननीय प्रधानमंत्री केवीडियो लिंक के माध्यम से स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया और सभी कोसंबोधित किया।   इसी क्रम में प्रयागराज जंक्शन स्टेशन के शिलान्यास  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री केशव प्रसादमौर्य माननीय उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश,  श्रीस्वतंत्र देव सिंह माननीय जल शक्ति मंत्री,श्री दयाशंकर सिंह माननीयपरिवहन मंत्री, श्रीमती केसरी देवी पटेल माननीय सांसद/ फूलपुर, श्रीविनोद सोनकर माननीय सांसद /कौशांबी , माननीय विधायक श्री पीयूष रंजन, माननीयविधान परिषद सदस्य श्रीमती निर्मला पासवान,माननीय विधायक श्री गुरुप्रसाद मौर्या, माननीय विधायक श्री वाचस्पति जी, माननीयविधायक श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह , माननीय विधान परिषद सदस्य श्री के पीसिंह, माननीय विधान परिषद सदस्य श्री सुरेंद्र चौधरी, एवंस्वतंत्र सेनानी माननीय श्री मकसूद उल्लाह उपस्थित रहे | माननीय उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए रेलवेमें हो रहे विकास कार्यों के बारे में सभी को अवगत कराया | सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलितकर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ और इस अवसर पर अपने स्वागत संबोधन में महाप्रबंधक उत्तरमध्य्ब रेलवे ने इस योजना के विषय में और रेल की पिछली उपलब्धियों और आगामी योजनाओंके विषय में उपस्थित जनसमूह को अवगत कराया। इसी प्रकार कानपुरसेन्ट्रल स्टेशन पर भी  शिलान्यासकार्यक्रम प्रधानमंत्री जी द्वारा वेर्चुअल माध्यम से किया गया | इसदौरान इस कार्यक्रम में श्री सत्यदेव पचौरी माननीय सांसद कानपुर नगर, श्रीदेवेन्द्र सिंह भोले माननीय सांसद अकबरपुर,श्री राकेश सोनकर माननीयविधायक भोगनीपुर एवम मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार,श्री सुरेन्द्र मैथानी माननीयविधायक गोविंदनगर, श्री अरुण पाठक माननीय सदस्य विधान परिषद, श्रीसलिल विश्नोई माननीय सदस्य विधान परिषद,श्रीमती प्रमिला पांडे माननीयमहापौर कानपुर , एवं  प्रख्यातटीवी सीरियल कलाकार श्री अन्नू अवस्थी जी की गरिमामई उपस्थिति रही | इसी क्रममें  फतेहपुर में आयोजित हुएसमारोह में साध्वी निरंजन ज्योति जी,माननीया केंद्रीय राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं ग्रामीण    विकास मंत्रालय, भारतसरकार, श्री प्रकाश पाल,क्षेत्रीय अध्यक्ष, भारतीयजनता पार्टी, श्री जय कुमार जैकी,माननीय विधायक बिंदकी, श्रीविकास गुप्ता, माननीय विधायक,आयाहशाह , श्रीमतीकृष्णा पासवान, माननीया विधायक खागा,श्री राजेंद्र सिंह पटेल, माननीयविधायक जहानाबाद, श्री अविनाश सिंह चौहान माननीय सदस्य विधान परिषद केसाथ क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे |  इसी तरह टूंडलाजं.स्टेशनमें आयोजित हुए समारोह में श्री चंद्र सैन जादौन माननीय सांसद/फिरोजाबाद, श्री  प्रेमपाल सिंह धनकर माननीय विधायक /टूंडला,श्री  भंवर सिंह माननीय नगर पालिका अध्यक्ष टूंडला, श्रीवृंदावन लाल जिला अध्यक्ष, श्री राकेश कुमार महा नगर अध्यक्ष, श्रीदीपक चौधरी जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी ,श्री शिव सिंह चक भूतपूर्व विधायक, केसाथ क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे । इसी प्रकार इटावा रेलवे स्टेशन परशिलान्यास कार्यक्रम में माननीय सांसद इटावा श्री रामशंकर कठेरिया माननीय विधायकश्रीमती सरिता भदौरिया  सहित जिले के अन्यगणमान्य लोग उपस्थित रहे  । इसी प्रकार पनकीधामरेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना का शिलान्यास कार्यक्रम सफलतापूर्वकआयोजित किया गया।

Prayagraj News :अमृत भारत योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया सम्पूर्ण राष्ट्र के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास

कार्यक्रम में माननीयसांसद, कानपुर श्री सत्य देव पचौरी जी, माननीयसांसद, अकबरपुर श्री डी.एस. भोले जी, माननीयविधायक श्री सुरेंद्र मैथानी जी, माननीय विधायक श्री राहुल बच्चा सोनकर जी, माननीयविधायक श्रीमती नीलिमा कटियार जी एवं माननीय विधायक श्रीमती सरोज कुरील जी सहितक्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे | विंध्याचलस्टेशन पर अमृत भारतस्टेशन का शिलान्यास समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।Prayagraj News :अमृत भारत योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया सम्पूर्ण राष्ट्र के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय सांसदश्रीमती अनुप्रिया पटेल/वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री, माननीयसांसद/राजसभा/सोनभद्र श्री रमा शंकर,माननीयविधायक/मिर्जापुर/सदर श्री रत्नाकर मिश्र,माननीय विधायक छानबेश्रीमती रिंकी कोल, माननीय सदस्य विधान परिषद् श्री श्याम नारायण सिंह, माननीयअध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्री श्याम सुंदर केशरी,माननीय अध्यक्ष जिलापंचायत परिषद श्री राहु कनौजिया और पद्मश्री पुरस्कार विजेता श्रीमती अजिताश्रीवास्तव रहे | इसी संदर्भ में अवगतकराना है कि, रेलवे आधुनिकीकरण की दिशा में और भारत सरकार के न्यूइंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। देशभर मेंरेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय स्टेशनों के रूप में विकसित करने का काम तेजी सेकिया जा रहा है। इस क्रम में तीन स्टेशनों पर काम पूरा हो गया है| इनमेंमध्य प्रदेश का रानी कमलापति स्टेशन,कर्नाटक के बेंगलुरु कासर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल स्टेशन और गुजरात का गांधीनगर  स्टेशन शामिल हैं। ये स्टेशन आधुनिक भारत कीभव्य तस्वीर पेश करते हैं। इन स्टेशनों पर यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं विकसितकी गई हैं। भारत सरकारद्वारा शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनों काअत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकास किया जा रहा है। भारतीय विविधता की भव्यताको प्रदर्शित करते हुए, ये पुनर्विकसित स्टेशन मौजूदा सुविधाओं केउन्नयन और प्रतिस्थापना के साथ-साथ नई अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से सुसज्जितहोंगे। इन स्टेशनों में से 508 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला अमृत भारतस्टेशन योजना के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री द्वारा आज रखी जा रही है जिनमें से55 स्टेशन उत्तर प्रदेश के हैं और 07 स्टेशन प्रयागराज मंडल के हैं।

Prayagraj News :अमृत भारत योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया सम्पूर्ण राष्ट्र के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यासइस योजना केअतंर्गत उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के अतंगर्त निम्न 15 स्टेशनों पर कार्यहोना हैः  क्र सं. स्टेशन कार्य अनुमानित लागत (करोड़ ) लक्ष्य
1 विन्ध्याचल अमृत भारत स्टेशन योजना के के अंतर्गत पुनर्विकास 26.82
2 फतेहपुर 37.42 मई 2024
3 पनकी धाम 29.53 मई 2024
4 मिर्ज़ापुर 34.25 मई 2024
5 गोविन्दपुरी 21.14 मई 2024
6 मानिकपुर 27.73 मई 2024
7 टूंडला 42.10 मई 2024
8 इटावा 32.09 मई 2024
9 अनवरगंज 16.03 मई 2024
10 फिरोजाबाद 14.54 मई 2024
11 चुनार 19.09 मई 2024
12 खुर्जा 18.10 मई 2024
13 शिकोहाबाद 12.70 मई 2024
14 मैनपुरी 08.61 मई 2024
15 सोनभद्र 10.49 मई 2024
कुल अनुमानित लागत 350.63

Prayagraj News :अमृत भारत योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया सम्पूर्ण राष्ट्र के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास

इस क्रम मेंउत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में अमृत भारत स्टेशन योजना के अतंर्गतउपरोक्त स्टेशनों पर यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही है।यात्रियों की सुचारू रूप से आवाजाही के लिए इन स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर केअलावा आधुनिक सुविधाओं से युक्त कॉनकोर्स,वेटिंग रूम और कमर्शियलक्षेत्र विकसित किए गए हैं। साथ ही यात्रियों के आगमन-प्रस्थान एवं वाहन पार्किंगकी समुचित व्यवस्था की गई है।इन स्टेशनों परअवांछित संरचनाओं को हटाकर रेलवे स्टेशनों तक सुगम पहुंच, बेहतरप्रकाश व्यवस्था, बेहतर परिसंचरण क्षेत्र,उन्नत पार्किंग स्थल, दिव्यांगजनअनुकूल बुनियादी ढांचा, हरित ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण अनुकूलभवन आदि शामिल हैं।उपरोक्त अमृतभारत स्टेशनों के अतिरिक्त प्रयागराज एवं कानपुर स्टेशनों का वृहद पुनर्विकासकार्य किया जा रहा है जिसके तहत इन स्टेशनों को विश्व स्तरीय स्टेशन के रूप मेंविकसित किया जाएगा। प्रयागराज स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य 960 करोड़ रूपए कीलागत से किया जा रहा है जोकि पूरे देश में सर्वाधिक है। इसके अंतर्गत स्टेशन केदोनों ओर 8 मंजिला स्टेशन भवन का निर्माण,जिसमें प्रथम 3 मंजिल पररेल संबंधी कार्यालय एवं यात्री सुविधाओं तथा ऊपर की मंजिलों पर वाणिज्यिक विकासका प्रावधान किया गया है। सिविल लाइंस साइड में अंडरग्राउंड पार्किंग एवं एकीकृतपरिवहन की व्यवस्था की गई है साथ ही स्टेशन के सिविल लाइंस साइड की ओर तीसरे मार्गसे सातवें मार्ग तक सभी जर्जर रेलवे आवासों को तोड़कर सर्कुलेटिंग एरिया का विकासकिया जाना है। रेलवे स्टेशन पर 72 मीटर चौड़े दो कॉनकोर्स का भी निर्माण किया जानाहै जोकि रेलवे लाइन एवं प्लेटफॉर्मों के ऊपर बनाया जाएगा। जिसमें 9,000 यात्रियोंके बैठने हेतु व्यवस्था होगी साथ ही खाने-पीने के स्टॉल एवं बच्चों के मनोरंजन कीभी व्यवस्था होगी। यात्रियों के आने-जाने के लिए सभी प्लेटफॉर्मों पर लिफ्ट एवंएस्केलेटर की सुविधा प्रदान की जाएगी।प्रयागराज स्टेशनके पुनर्विकास का कार्य वृहद होने के कारण इसे दो चरणों में किया जाना प्रस्तावितहै। प्रथम चरण में कुंभ मेला से पहले सिविल लाइंस साइड के विकास का लक्ष्य एवंकुंभ मेला संपन्न होने के पश्चात् शेष कार्य पूरा किया जाएगा। सिटी साइड के पुरानेभवन को हटाकर नए भवन का निर्माण एवं सर्कुलेटिंग एरिया का विकास किया जाएगा। इसी प्रकारकानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 767 करोड़ रुपए की लागत से स्टेशन का वृहद पुनर्विकासप्रस्तावित है। जिसमें सिटी साइड (घंटाघर) में नए स्टेशन भवन का निर्माण, कॉनकोर्स/फूडप्लॉजा का निर्माण, यात्रियों के लिए प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर जाने के लिएलिफ्ट एवं एस्केलेटर का प्रावधान, रेलवे स्टेशन का मेट्रो के साथ एकीकरण एवंकुल 93100 वर्ग मीटर यात्री एवं वाणिज्यिक स्थान का विकास सम्मिलित है।उपरोक्त दोनोंस्टेशनों पर यात्रियों के आगमन एवं प्रस्थान हेतु अलग-अलग प्रवेश एवं निकास द्वारहोंगे। जिससे सुगम आवागमन सुनिश्चित किया जा सके।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स