prayagraj news : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

रिपोर्ट – विजय कुमार
आज दिनांक 29.8.2021 को माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद के निर्देशानुसार व प्रज्ञा सिंह द्वितीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद की अध्यक्षता में ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए किया गया उक्त शिविर में प्रज्ञा सिंह द्वितीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिनांक 11.9. 2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत अपने वादों के निस्तारण हेतु आम जनता को जागरूक किया तथा सुलह समझौतों के आधार पर निर्धारित होने वाले वादों को आम जनता से ज्यादा ज्यादा संख्या में निस्तारित कराने पर बल दिया
साथ ही ई चालानी से आम जनता को जागरूक किया
शालिनी सिंह अपर सिविल जज जूनियर डिविजन द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों जनता को खेल दिवस की महत्वता व प उपयोगिता से अवगत कराया।
इस अवसर पर श्रीमती उषा गुप्ता योग शिक्षिका ने बच्चों को योग सिखाते हुए योग के गुण बताएं अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे इस अवसर पर श्री देवेश शुक्ला पैनल अधिवक्ता, श्री राजू शुक्ला पूर्व पार्षद, अजीत यादव, राम यश यादव ,,सुभाष शुक्ला राजू सिंह, विजय सिंह ,अशोक पाल ,जनार्दन त्रिपाठी, धीरज त्रिपाठी, निखिल अधिवक्ता इत्यादि उपस्थित रहे।