Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayaagraj News :इफको नैनो यूरिया वाह नैनो डीएपी तरल पर आधारित जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

रिपोर्ट विजय कुमार

दिनाँक 28/07/2023 को जनपद प्रयागराज के विकास भवन सरस सभागार कक्ष में इफको नैनो यूरिया व नैनो डीएपी तरल पर आधारित जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि श्री शिव मोहन मौर्य जी अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक प्रयागराज एवं श्री वी के सिंह MD UPSS रहे।

इनके अलावा श्री विवेक यादव जी सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता प्रयागराज, श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव महा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक प्रयागराज एवं इफको राज्य कार्यालय लखनऊ से आए श्री एस के वर्मा जी उप महाप्रबंधक उपस्थित रहे ।

Prayaagraj News :इफको नैनो यूरिया वाह नैनो डीएपी तरल पर आधारित जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

सर्वप्रथम श्री अक्षय कुमार पांडे क्षेत्र प्रबंधक इफको प्रयागराज ने नैनो तकनीक से अवगत करवाते हुए नैनो यूरिया व नैनो डीएपी तरल के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी । इसके बाद इफको राज्य कार्यालय लखनऊ से आए श्री एस के वर्मा जी उप महाप्रबंधक ने नैनो उर्वरक के महत्व एवं उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं बताया कि कैसे नैनो उर्वरक की एक बोतल एक बोरी यूरिया व डीएपी के बराबर है । इसके अलावा सचिवों व किसानों की नैनो उर्वरक से जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया । श्री वी के सिंह जी MD UPSS ने नैनो उर्वरक को पर्यावरण के लिए अमृत बताया एवं रसायनिक खादों के दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया । श्री के सिंह जी ने आने वाले समय में नैनो यूरिया ही एकमात्र विकल्प बनेगा कि रहने की बात की । मनुष्य एवं पर्यावरण के बिगड़ते स्वास्थ्य के लिए नैनो एक आवश्यक आवश्यकता है ।

Prayaagraj News :इफको नैनो यूरिया वाह नैनो डीएपी तरल पर आधारित जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

श्री विवेक यादव जी सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता प्रयागराज ने कार्यक्रम में आए समिति सचिवों को नैनो उर्वरक की बिक्री के लिए प्रेरित किया एवं ADCO/ADO कॉपरेटिव को ज्यादा से ज्यादा सचिवों को नैनो उर्वरक के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए । कार्यकम में समिति सचिव एवं ADCO/ADO कॉपरेटिव सहित 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री आशीष राठौर क्षेत्र अधिकारी प्रयागराज की अहम भूमिका रही ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स