Prayaagraj News :सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह का आयोजन

रिपोर्ट विजय कुमार
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत दिनांक 4 फरवरी 2023 को सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह का आयोजन रामबाग बस स्टैंड प्रयागराज में आयोजित किया गया ।
इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य सचिव श्री केके झा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया की 5 जनवरी 2023 से 4 फरवरी 2023 तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किया गया ।सर्वप्रथम शुभारंभ 5 जनवरी को संभागीय परिवहन कार्यालय में सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यशाला तत्पश्चात सड़क सुरक्षा संबंधी प्रचार वाहन को माननीय विधायक फूलपुर श्री प्रवीण पटेल जी के द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया गया। इसके बाद सड़क सुरक्षा संबंधी सभी स्टेकहोल्डर जैसे पुलिस विभाग ,लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन निगम एवं जिला सूचना विभाग के द्वारा अपने विभाग में सड़क सुरक्षा संबंधी कार्य किया गया। संयुक्त रूप से भी सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को चलाया गया।इसी क्रम में दिनांक 23 जनवरी 2023 को स्वतंत्रता सेनानी श्री सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर सुभाष चौराहा सिविल लाइंस में विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। इसके अलावा तहसील व ब्लाक स्तर पर भी मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया ।इस जागरूकता अभियान में चार पहिया वाहन चालक को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने ,दोपहिया वाहन चालक सदैव हेलमेट का प्रयोग करने ,नशे की हालत में वाहन न चलाने, तेज रफ्तार से वाहन न चलाने ,हमेशा निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने, रांग लेन ड्राइविंग न करने आदि जागरूक किया गया ।
इस समापन समारोह में श्री केके झा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण, सुश्री अलका शुक्ला एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम ,श्री सुरेश कुमार मौर्य एआरटीओ प्रवर्तन तृतीय, श्री सुरेंद्र सिंह ,श्री रामसागर यात्रीकर अधिकारी,पवन कुमार पांडे यातायात निरीक्षक, बस यूनियन के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार शुक्ला व बस यूनियन के अन्य पदाधिकारी एवं चालक परिचालक, प्रवर्तन स्टाफ ने भाग लिया।