रिपोर्ट विजय कुमार
क्षेत्रीय अभिलेखागार (संस्कृति विभाग), उत्तर प्रदेश तथा जिला प्रशासन द्वारा मिशन शक्ति के विशेष अभियान फेज-5.0 के अन्तर्गत ‘‘नारी उत्थान एवं महिला सशक्तीकरण विषयक अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 24 एवं 25 सितम्बर, 2025 को क्षेत्रीय अभिलेखागार, 53 महात्मा गांधी मार्ग, प्रयागराज में तथा 26 एवं 27 सितम्बर, 2025 को मां अलोपशंकरी देवी मंदिर परिसर अलोपीबाग में किया गया है।

इसी क्रम में शारदीय नवरात्रोत्सव के अवसर पर दिनांक 23, 24 एवं 25 सितम्बर को शक्तिपीठ मां अलोपशंकरी देवी मंदिर, अलोपीबाग एवं शक्तिपीठ मां ललिता देवी मंदिर परिसर मीरापुर में शक्ति आराधना कार्यक्रम का आयोजन सायं 05ः00 बजे से किया गया है, जिसमें कलाकारों द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुती भी की जायेगी।