Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayaagraj News: आधारशिला वृद्धाश्रम में सिविल डिफेंस द्वारा नूतन वर्ष के अवसर पर समवासी जनों के स्वागत पर कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्ट विजय कुमार

आधारशिला वृद्धाश्रम नैनी प्रयागराज मे सिविल डिफेंस प्रयागराज द्वारा नए वर्ष के उपलक्ष पर निवासरत समवासी जनों के स्वागत पर कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम के अंतर्गत संबोधित करते हुए डिप्टी कंट्रोलर नरेंद्र वर्मा जी ने कहा की आप सब समाज के अभिन्न अंग हैं आपके सुखद जीवन यापन हेतु हम सब आपके साथ हैं किसी भी समस्या के निराकरण में हम सब सहभागी रहेंगे चीफ वार्डन अनिल कुमार जी द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया कि आप समाज की धरोहर है आप ही के माध्यम से भारतीय संस्कृति आगामी पीढ़ी को परिवर्तित होती है आपके अनुभव समाज को सही दिशा प्रदान करने में मदद करते हैं।Prayaagraj News: आधारशिला वृद्धाश्रम में सिविल डिफेंस द्वारा नूतन वर्ष के अवसर पर समवासी जनों के स्वागत पर कार्यक्रम आयोजित

सिविल डिफेंस द्वारा सभी वृद्धजनों के मदद एवं आत्म रक्षार्थ हेतु सहयोग प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया गया नए वर्ष के शुभ अवसर पर सभी वृद्धजनों को फल मिठाई एवं नमकीन आदि वितरित कर शुभकामनाएं प्रेषित की गई कार्यक्रम का संचालन योजना प्रभारी शीतला प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राकेश कुमार तिवारी सादिक हुसैन सुधीर कुमार रामकुमार अंशु श्रीवास्तव विमल गिरी आभा श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स