Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :हिंदी दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में संगोष्ठी एवं विविध कार्यक्रम संपन्न

रिपोर्ट विजय कुमार

उपशिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डायट श्री राजेंद्र प्रताप के मार्गदर्शन में हिंदी दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में हिंदी से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमो एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

Prayagraj News :हिंदी दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में संगोष्ठी एवं विविध कार्यक्रम संपन्नजिसमें निबंध लेखन, कविता लेखन, कहानी लेखन, पोस्टर निर्माण, भाषण, कविता पाठ एवं कहानी वाचन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ प्रवक्ता श्री शिव नारायण सिंह, आलोक तिवारी एवं रत्ना यादव के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम का संयोजन हिंदी प्रवक्ता डॉ प्रतिभा सरोज द्वारा किया गया। कार्यक्रम में हिंदी भाषा को गौरवशाली बनाएं एवं राजभाषा से राष्ट्रभाषा बनाने, व्यवहारिक और व्यवसायिक जीवन में अपनाए जाने हेतु विस्तृत रूप से वरिष्ठ प्रवक्ता श्री शिव नारायण सिंह, आलोक तिवारी, प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी एवं अमित सिंह द्वारा प्रकाश डाला गया। प्रवक्ता वीरभद्र प्रताप ने हिंदी की समरसता पर प्रस्तुतीकरण की तत्पश्चात प्रशिक्षुओ द्वारा प्रदर्शित विभिन्न प्रतियोगिताओं का निर्णय वरिष्ठ प्रवक्ता श्री शिव नारायण सिंह, श्री आलोक तिवारी एवं श्रीमती रत्ना यादव द्वारा किया गया। जिसमें वर्ग ‘अ’ से कहानी प्रतियोगिता में प्रथम शिवांशी मिश्रा, तृतीय विकाश कुमार, कविता पाठ में प्रथम तृप्ति सागर द्वितीय सूर्य प्रकाश गुप्ता, तृतीय नेहा सिंह व भाषण प्रतियोगिता में प्रथम सत्यम त्रिपाठी द्वितीय संदीप साहू तथा वर्ग ‘ब’ से कहानी में द्वितीय साधना यादव एवं भाषण में तृतीय निशा सिंह ने प्राप्त किया।

Prayagraj News :हिंदी दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में संगोष्ठी एवं विविध कार्यक्रम संपन्नकार्यक्रम में वरिष्ट प्रवक्ता समेत प्रवक्ता श्री रामबाबू शुक्ला, डॉ.अंबालिका मिश्रा, वर्तिका कुशवाहा, शबनम, शशांक सिंह, कुलभूषण मौर्या, अखिलेश सिंह, डॉ. अब्दुल मोहयी, पंकज यादव, निधि मिश्रा, डॉ. राजेश कुमार पांडेय, रश्मि चौरसिया, मनीषा प्रकाश शिक्षक एजुकेटर श्री मुकेश लोमड, घनश्याम सिंह, रोशन लाल शर्मा, सुश्री अंशिका सक्सेना तथा प्रशिक्षु विपिन कुमार कुशवाहा, सचिन पाल, विनय कुमार, सत्येंद्र चतुर्वेदी, लकी विश्वकर्मा, मो.इमरान समेत सत्र 2021 एवं 2022 के समस्त प्रशिक्षु मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स