Breaking Newsउतरप्रदेश

प्रयागराज न्यूज़ : संविधान दिवस के अवसर पर प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित

रिपोर्ट विजय कुमार

मा0 उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा एवं मा0 मंत्री जलशक्ति डाॅ0 महेन्द्र सिंह जिला पंचायत सभागार में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित प्रबुद्धजन संगोष्ठी का दीप प्रज्जवलन कर एवं बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर तथा पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भारतीय संविधान में समता, समानता, स्वतंत्रता सहित अन्य कई प्रकार के अधिकारों व कर्तव्यों का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान की मूल भावना के अनुरूप केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा सब के विकास एवं उन्नति के लिए बिना किसी भेदभाव के कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अंतिम पायदान के व्यक्ति के विकास के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास के सिद्धांत पर बिना किसी भेदभाव सभी लोगो के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा गरीब एवं पात्र लोगो को संचालित योजनाओं के माध्यम से गैस कनेक्शन, राशन वितरण, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य योजनाओं से बिना किसी भेदभाव के लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2024 तक सभी पात्र लोगों को सरकार के द्वारा पक्का आवास उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि जनपद प्रयागराज प्रत्येक क्षेत्र में अग्रता हासिल की है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज धार्मिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक नगरी के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, इंफ्रास्ट्रच्चर सहित कई क्षेत्रों में तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा प्रत्येक जिले में मेडिकल कालेज बनाये जाने हेतु कार्य किया जा रहा है। कहा कि शिक्षा की उन्नति के लिए डिग्री कालेजों को संचालित किया गया है। परीक्षाएं पारदर्शी एवं नकल विहीन ढंग से सम्पन्न करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में तेजी से विकास के कार्य किये जा रहे है। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि आईटी हब के रूप में नोएडा की पहचान बनी है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में तथा हमारे देश के वैज्ञानिकों के अथक प्रयास से देश में ही कोरोना वैक्सीन बनायी गयी है। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के कुशल निर्देशन में प्रदेश में कोरोना को नियंत्रित करने में सफलता मिली है। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में पांच-पांच एक्सप्रेस वे पर एक साथ कार्य हो रहा है। इसके साथ ही साथ विकास के प्रत्येक क्षेत्रों में तेजी से कार्य किये जा रहे है।

इस अवसर पर लोगो को सम्बोधित करते हुए मा0 जल शक्ति मंत्री डाॅ0 महेन्द्र सिंह ने कहा कि आज का दिन बहुत बड़ा दिन है। उन्होंने कहा कि अनगिनत अमर शहीदों के बलिदान के फलस्वरूप यह दिन प्राप्त हुआ है। कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार के द्वारा बिना किसी भेदभाव के सभी लोगो की उन्नति एवं विकास के लिए कार्य किये जा रहे है। उन्होंने संविधान दिवस के अवसर पर सभी लोगो को शुभकामनांए एवं हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक श्री मृत्युंजय त्रिपाठी के द्वारा सभी महानुभावों एवं अतिथियों का स्वागत किया गया। उन्होंने मा0 उप मुख्यमंत्री जी को संविधान की पुस्तक भेंट की। अंत में जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ0 वी0के0 सिंह ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मा0 सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री गणेश केशरवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा काफी संख्या में प्रबुद्धजन एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स