Breaking Newsप्रयागराजबिहार

Prayagraj News : बाल दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित

रिपोर्ट विजय कुमार

माननीय जनपद न्यायधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद श्री संतोष राय के निर्देशानुसार सोमवार को बाल दिवस के अवसर पर शिवपुरी कॉलोनी में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन नोडल अधिकारी श्रीमती निशा झा एडीजे की अध्यक्षता में किया गया।

नोडल अधिकारी श्रीमती निशा झा द्वारा शिविर में उपस्थित बच्चों को बाल दिवस की महत्वता के बारे में बताया गया तथा उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद डॉक्टर लकी के द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शिक्षा के अधिकार व अन्य योजनाओं के बारे में बताया गया। अपर सिविल जज सीनियर डिविजन श्रीमान मानस वत्स द्वारा बच्चों को खेलकूद के महत्व को बताया गया।

Prayagraj News :बाल दिवस के अवसर पर नोडल अधिकारी श्रीमती निशा झा की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

इस अवसर पर अधिकारीगणों द्वारा बच्चों को किताब, कॉपी व स्टेशनरी से संबंधित सामान व अन्य वस्तुएं वितरित की गई। शिविर में श्री नितिन श्रीवास्तव, श्री शिशिर कुमार, श्री किशन थापा कर्मचारी गण तथा अमलेश्वर पांडे, श्री आशुतोष कुमार, श्री पार्थ शुक्ला, श्री आदित्य राय, सुश्री दीप्ति द्विवेदी, सुश्री सौम्या सिंह पराविधिक स्वयं सेवक उपस्थित रहे। यह जानकारी प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार इलाहाबाद डॉक्टर लकी द्वारा प्रदान की गई।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स