Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :कला, निबन्ध एवं पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से जल संरक्षण का दिया गया संदेश

रिपोर्ट विजय कुमार

16 से 22 जुलाई, 2024 तक मनाये जाने वाले भूजल सप्ताह के क्रम में मंगलवार को ‘‘जल संरक्षण का करो प्रयास-जल ही है जीवन की आस’’ विषय बिन्दु पर श्री गुरू तेग बहादुर खालसा, गर्ल्स इं0 कालेज, खुल्दाबाद प्रयागराज में कला, निबन्ध एवं पोस्टर प्रतियोगिता कराई गयी, जिसमें प्रबन्धक श्री परमजीत सिंह सचदेवा, प्रधानाचार्य श्रमती अलका खुराना, प्रवक्ता स्वास्तिक सक्सेना व नरिन्दर कौर, हरविंदर कौर उपस्थित रहे।

कला प्रतियोगिता में अनुष्का सेन कक्षा X-A, अंशिका शर्मा VII-B, महक शाह VII-A निबन्ध प्रतियोगिता में अंजलि साहू कक्षा XII-A, वैशाली कोटार्य XI-D, श्रेया केसरवानी XII-D, शिवानी साहू X-B एवं पोस्टर प्रतियोगिता में अनुष्का गुप्ता कक्षा IX-A, शेफाली शर्मा VII-A, विधि सिंह, VII-B ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। भूगर्भ जल विभाग, प्रयागराज (नोडल विभाग), के हाईड्रोलाजिस्ट श्री रवि शंकर पटेल व श्रीमती अर्चना सिंह द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जल स्तर में अत्यधिक गिरावट से छात्राओं को भविष्य में होने वाली समस्या तथा जल संरक्षण के महत्व एवं उपायों से अवगत कराया।

Prayagraj News: Message of water conservation given through art, essay and poster competitionभूगर्भ जल विभाग के कार्मिकों ने सार्वजनिक स्थलों पर जनमानस में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से गोष्ठी की गयी तथापम्फ्लेट इत्यादि का वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स