Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम- 2023 के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट विजय कुमार

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्षदेव पाण्डेय की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ 09 नवम्बर, 2022 से चलने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में बताया गया कि अर्हता दिनांक 01.01.2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 का उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यावधिक रखना, अर्ह व्यक्तियों का नाम शामिल करना, अनर्ह व्यक्तियों का नाम हटाना तथा लिपिकीय त्रुटियों को शुद्ध करना है। बैठक में बताया गया कि अब वर्ष में 4 अर्हक तिथि जो क्रमशः 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर निर्धारित की गयी है। यथा एक पात्र व्यक्ति जो 01.01.2023 वर्ष में पश्चातवर्ती अर्हता तारीखों अर्थात 01 अप्रैल, 2023, 01 जुलाई, 2023, 01 अक्टूबर, 2023 में से किसी को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाला है, वह भी सूचना की तारीख से अग्रिम में प्रारूप-6 में निर्वाचक नामावली में अपना नाम सम्मिलित करने के लिए दावा कर सकेगा।

Prayagraj News :राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम- 2023 के सम्बंध में बैठक सम्पन्नउप जिलाधिकारी निर्वाचक अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण सम्बंधी कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 09.11.2022 को, दावे/आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 09.11.2022 से 08.11.2022 तक, पुनरीक्षण अवधि में दावे/आपत्तियों को प्राप्त किए जाने हेतु 12.11.2022, 20.11.2022, 26.11.2022, 04.12.2022 को विशेष तिथियां निर्धारित की गयी है। दावे और आपत्तियों की जांच/निस्तारण 26.12.2022 तक किया जायेगा। पूरक सूचियों का मुद्रण, फोटो आदि सम्पूर्ण कार्यवाही 03.01.2023 है। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 05.01.2023 को किया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी अर्ह व्यक्ति मतदाता बनने से वंचित न होने पाये तथा कोई भी अनर्ह व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न होने पाये। इस अवसर पर सभी उपजिलाधिकारीगण, अपर नगर मजिस्टेटगण तथा अन्य सम्बंधित अधिकारीगणों के अलावा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स