Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज
Prayaagraj News : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट विजय कुमार
जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शनिवार को संगम सभागार में जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में समयसीमा के अंदर नवीनीकरण के लिए आवेदन प्राप्त न होने के कारण 3 सेंटर का संचालन बंद कर उनका पंजीकरण समाप्त करने का निर्णय लिया गया।
समिति द्वारा नये प्राप्त 26 अल्ट्रासाउण्ड सेंटरों के आवेदनों को परीक्षोपरान्त पंजीकृत करने की संस्तुति प्रदान की गयी। इसके साथ ही 11 पुराने सेंटरों के नवीनीकरण की संस्तुति प्रदान की गयी। इसके साथ ही बैठक में 4 सेंटरों के स्थान परिवर्तन की अनुमति भी प्रदान की गयी।