Prayagraj News :ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज सुभाष नगर प्रयागराज का हाईस्कूल स्कूल परीक्षा परिणाम शत -प्रतिशत रहा

रिपोर्ट विजय कुमार
आज ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज सुभाष नगर प्रयागराज का हाई स्कूल का परिणाम आ गया परिणाम आते ही बालक बालिकाओं में खुशी की लहर दौड़ गई शत-प्रतिशत -परीक्षा फल के आते ही चारों ओर अति उत्साह व खुशी का वातावरण बन गया
ज्वाला देवी बालिका विद्यालय सुभाष नगर महानगर में एक वैशिष्ठ व विशिष्ट स्थान रखता है उसी स्थान पर सार्थक करते हुए भैया बहनों ने विशेष स्थान प्राप्त किया हमेशा की तरह बहनों ने बाजी मारी तथा दो दो व तीन विषयों में विशेष योग्यता की उपलब्धि हासिल की प्रत्येक भैया बहनों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर विद्यालय के गौरव को बढ़ाया विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती मीना श्रीवास्तव जी ने सभी भैया बहनों को बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना के साथ में विद्यालय परिवार के आचार्य श्री जयराम जी आचार्या श्रीमती सुगंधा सिंह श्रीमती मांडवी तिवारी श्रीमती नीलम शर्मा श्रीमती संतोष सेठ अंकिता मिश्रा ने सभी भैया बहनों को बधाई दी।
सुमति मैया से वास्तव जी ने बताया कि विज्ञान एवं गणित में बहनों ने विशेष अंक प्राप्त किए जो बहुत ही सम्मानजनक है विशेष रूप से पहले नंबर पर बहिन कोमल पांडेय , बहिन अनुष्का राय, बहिन सृष्टि पांडेय एवं भैया हर्ष सिंह विशाल सिंह आकाश सिन्हा आयुष मिश्रा आदि सम्मानजनक स्थिति में रहे।