Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा निःशुल्क हनी बाक्स एवं टूल किट्स प्राप्त करने एवं उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा पुरस्कार हेतु इच्छुक लाभार्थी 20 अगस्त तक कर सकते है आवेदन

रिपोर्ट विजय कुमार

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी प्रयागराज अजय कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया है, कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा (हनी मिशन) अन्तर्गत हनी बाक्स एवं सम्बन्धित टूल किट्स जीविकोपार्जन हेतु सामान्य/पिछड़े वर्ग के लाभार्थी हेतु निःशुल्क (हनी मिशन) बाक्स उपलब्ध कराया जायेगा एवं शहद उत्पादन कार्य में रूचि रखने वाले बेरोजगार व शहद उत्पादन कार्य में प्रशिक्षित व्यक्यिों को 05 दिवसीय गुणवत्तापरक प्रशिक्षण कराते हुये प्रत्येक व्यक्ति को 05-05 हनी बाक्स सहित एवं सम्बन्धित टूल किट्स वितरित किये जाने हेतु वित्तीय वर्ष-2024-25 में जनपद-प्रयागराज को लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

Prayagraj News: Interested beneficiaries can apply till 20th August to get free honey boxes and tool kits from UP Khadi and Village Industries Board and award from UP Matikala Board.
अतः शहद उत्पादन कार्य में रूचि रखने वाले बेरोजगार व शहद उत्पादन कार्य में प्रशिक्षित व्यक्यिों को 05 दिवसीय गुणवत्तापरक प्रशिक्षण कराते हुये प्रत्येक व्यक्ति को 05-05 हनी बाक्स सहित एवं सम्बन्धित टूल किट्स वितरित किए जाने हेतु इच्छुक लाभार्थी, जिनकी उम्र 18 से 50 वर्ष की है, वह अपना आवेदन पत्र निम्न संलग्नकों (आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड एवं शैक्षिक योग्यता) के साथ आवेदन पत्र कार्यालय-जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, विकास भवन परिसर प्रयागराज से प्राप्त कर किसी भी कार्य दिवस में दिनाॅंक-20.08.2024 तक जमा कर सकते है।Prayagraj News: Interested beneficiaries can apply till 20th August to get free honey boxes and tool kits from UP Khadi and Village Industries Board and award from UP Matikala Board.

उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा पुरस्कार योजना* के अन्तर्गत मिट्टी के बर्तन, खिलौने, मूर्तियां इत्यादि कार्य करने वाले लाभाथीओं अच्छी कलाकृतियों के लिए पुरस्कार वितरण किये जाने की योजना है। अच्छी कलाकृतियों के लिए जनपद की चयन समिति के माध्यम से चयन किया जाने का प्रविधान है, इसके लिए वर्ष-2024-25 में जनपद-प्रयागराज को लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इच्छुक लाभार्थी किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर सम्बन्धित प्रपत्र सहित दिनाॅंक-20.08.2024 तक जमा कर सकते है और पुरस्कार योजना का लाभ उठा सकते है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स