Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :जनपद में हर्षोउल्लास एवं गौरवपूर्ण ढंग से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

रिपोर्ट विजय कुमार

जनपद में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास एवं गौरवपूर्ण ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में मा0 कैबिनेट मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने ध्वजारोहण किया तथा वहां पर लगायी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

झंडारोहण के बाद मा. मंत्री जी ने वहाॅ पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया। आयोजित कार्यक्रम में मा0 मंत्री जी एवं मा0 सांसदगण एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कायक्रमों में प्रतिभाग करने वाले स्कूलों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो एवं उनके परिजनों, पुलिस शहीदों के परिजनों, खिलाडियों एवं ख्याति प्राप्त साहित्यकारों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुल 75 लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों के द्वारा देश भक्ति से सम्बंधित गीत, नाटक एवं नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिए। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूलों में सेंट एंथोनी, ज्वाल देवी, माधव ज्ञान केन्द्र, डी0पी0 गल्र्स कालेज, बी0बी0एस0 इण्टर कालेज शिवकुटी, रानी रेवती देवी इण्टर कालेज, के0पी0 गल्र्स कालेज सहित अन्य स्कूलों के द्वारा शानदार प्रस्तुति की गयी।Prayagraj News :जनपद में हर्षोउल्लास एवं गौरवपूर्ण ढंग से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज के दिन भारत माता को अंग्रेजो की गुलामी से मुक्ति मिली थी। यह आजादी हमारे लिए बेशकीमती है। इस आजादी के लिए कितनी बहनों ने अपने भाई, कितनी ही माताओं ने अपने पुत्रों, कितनी ही पत्नियों ने अपने सुहाग, कितने बच्चों ने अपने पिता की कुर्बानी देते हुए देखा है और उसका दर्द सहा है। इन अमर शहीदों ने अपने प्राणों की आहूति देकर देश को आजाद कराया और हमें आजाद भारत में रहने का मौका दिया। ऐसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को मैं सिर झुकाकर शत-शत नमन करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि आज प्रयागराज शहर व गांव के कोने-कोने तक तिरंगा झण्डा लहरा रहा है। मा0 प्रधानमंत्री जी के आह्वाहन पर आज प्रत्येक भारतीय उत्साह एवं उमंग के साथ आजादी की 75वीं वर्षगाठ मना रहा है। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारे शौर्य और समृद्धि का प्रतीक है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए देशभक्ति से सम्बंधित कार्यक्रम की मा0 मंत्री जी ने तारीफ करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

Prayagraj News :जनपद में हर्षोउल्लास एवं गौरवपूर्ण ढंग से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजनइस अवसर पर मा0 सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी, मा0 सांसद श्रीमती केशरी देवी पटेल, मा0 विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, एमएलसी श्री सुरेन्द्र चौधरी, मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत, एडीजी जोन श्री प्रेम प्रकाश, आईजी श्री राकेश सिंह, जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, परियोजना निदेशक श्री अशोक कुमार मौर्या, जिला विकास अधिकारी श्री भोलानाथ कनौजिया सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगण व विशिष्ट अतिथिगणों के अलावा स्कूली बच्चे एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का ओजपूर्ण ढंग से संचालन डाॅ0 प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स