Uttar Pradesh : पटटी प्रतापगढ़ थाना कंधई जिले में दबंगों का कहर जारी

गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ । जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष रुकने का नाम नहीं ले रहा है चौकी दिलीपपुर कुछ दिन पहले.आधा दर्जन दबंग घर पर चढ़कर जमीनी विवाद में कुल्हाड़ी और धारदार हथियार से मारकर किया लहूलुहान ।

पीड़ित अनिल प्रजापति उसकी मां सुमित्रा देवी का कहना है कि गांव के कुछ दबंग लोग हैं जो हमारी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं इसीलिए हमको और हमारे परिवार के ऊपर जानलेवा हमला करते हैं जान से मार देने की नियत से पुलिस हमारी मदद करने की बजाय दबंग लोग की करती हैं मदद पैसा लेकर
हम लोगों से पुलिस अभद्रता से बात करती है और चौकी पर बुलाकर प्रताड़ित करते हैं मदद करने की बजाय पीड़ित पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह से न्याय की लगा रही है गुहार पीड़ित का कहना है कि कभी भी हमारी हत्या हो सकती है
पुलिस की लापरवाही से जिले में लगातार हो रहा है खूनी संघर्ष पुलिस न्याय दिलाने की बजाय दबंगों को देती है संरक्षण
पीड़ित परिवार हाथ जोड़कर पुलिस अधीक्षक से जान माल की सुरक्षा के लिए कर रहा है गुहार
पूरा मामला है कंधई थाना क्षेत्र के दिलीपपुर चौकी के अंतर्ग.श्रीनाथ पुर गांव का मामला
*रिपोर्ट गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ*




