रिपोर्ट विजय कुमार
जनपद प्रयागराज के सभी तहसीलों में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध जिलाधिकारी के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 31.10.2025 को बंजर, खलिहान, नवीन परती, चकमार्ग, तालाबी रकबा, सभी भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध व्यापक अभियान के क्रम में जनपद के सभी तहसीलों में कार्यवाही करते हुए कुल 07 स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाया गया।
तहसील मेजा के ग्राम पिपरांव में पहाड खाते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। तहसील फूलपुर के ग्राम चमरूपुर उर्फ नन्दौर में श्मशान, ग्राम पदुमपुर में खलिहान खाते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। तहसील बारा के ग्राम सेमरा कल्बना में रास्ते की भूमि, ग्राम चामू में खलिहान की भूमि, ग्राम हर्रो में बंजर की भूमि व ग्राम शंकरगढ में रास्तेे की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है।

जिलाधिकारी प्रयागराज श्री मनीष कुमार वर्मा द्वारा सभी तहसील के उपजिलाधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अतिक्रमण सम्बन्धित शिकायतों पर अविलम्ब कार्यवाही किया जाय, दूसरी ओर जिलाधिकारी प्रयागराज ने सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित किया है कि तहसील स्थित सरकारी भूमि/ग्राम सभा की भूमि का नवीन सर्वे करवायें तथा इसके आधार पर अतिक्रमण की श्रेणियों का निर्धारण करें तथा अतिक्रमण के विरूद्ध तद्नुसार कार्यवाही करें। अब तक इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आये तथा आने वाले दिनों में अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान निरन्तर जारी रहेगा।