Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News माननीय मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग एवं गंगा प्रदूषण के अधिकारियों के साथ की विभागीय समीक्षा बैठक

रिपोर्ट विजय कुमार

मा0 मंत्री, जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) उ0प्र0/प्रभारी मंत्री, जनपद प्रयागराज श्री स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार को सर्किट हाउस में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग एवं गंगा प्रदूषण(जल निगम) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक में मा0 मंत्री जी के द्वारा नलकूपों की चलित स्थिति, नहरों के संचालन एवं पानी की उपलब्धता की गहन समीक्षा की गई। मा0 मंत्री जी ने समस्त नलकूपों एवं पंप नहरों को पूरी क्षमता से चलाने तथा जनपद के सभी नहरों के टेल तक पानी पहुंचने के निर्देश दिए गए।


माननीय मंत्री जी द्वारा एसटीपी रिंग बांध के स्लोप पिचिंग कार्य का निरीक्षण किया गया। एसटीपी रिंग बांध पर बाढ़ कार्य खण्ड के बाढ़ नियंत्रण का निरीक्षण किया गया। नियंत्रण कक्ष के साफ-सफाई एवं फर्नीचर की व्यवस्था के निर्देश दिए गए। माननीय मंत्री जी द्वारा एसटीपी से निकल रहे शोधित सीवेज को देखा गया। माननीय मंत्री जी द्वारा एसटीपी परिसर में पौधों का रोपण किया गया।

Prayagraj News माननीय मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग एवं गंगा प्रदूषण के अधिकारियों के साथ की विभागीय समीक्षा बैठक

इस अवसर पर श्री हर प्रसाद मुख्य अभियंता बाणसागर परियोजना, श्री सिद्धार्थ कुमार सिंह अधीक्षण अभियंता सिंचाई कार्य मंडल प्रयागराज, श्री प्रभात कुमार दुबे अधीक्षण अभियंता अष्ट दशम मंडल सिंचाई कार्य, प्रयागराज एवं श्री आरके शर्मा अधीक्षण अभियंता, नलकूप तथा अधिशासी अभियंता गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स