Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :मा0 सांसद फूलपुर, मा0 विधायक कोरांव एवं जिलाधिकारी ने तहसील मेजा, कोरांव एवं बारा के लाभार्थिंयों को घरौनी का किया वितरण

रिपोर्ट विजय कुमार

मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन सभागार, लखनऊ में ‘‘स्वामित्व योजना’’ के अन्तर्गत तैयार किए गये ग्रामीण आवासीय अभिलेख(घरौनी) का डिजिटल/भौतिक वितरण किया गया

जिसका लाइव प्रसारण संगम सभागार में दिखाया गया। मा0 सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल, मा0 विधायक कोरांव श्री राजमणि कोल एवं जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की उपस्थिति में संगम सभागार में स्वामित्व योजना के अन्तर्गत तैयार किए गये ग्रामीण आवासीय अभिलेख(घरौनी) का वितरण किया गया।

Prayagraj News :मा0 सांसद फूलपुर, मा0 विधायक कोरांव एवं जिलाधिकारी ने तहसील मेजा, कोरांव एवं बारा के लाभार्थिंयों को घरौनी का किया वितरणबारा तहसील के ग्राम सलैया खुर्द निवासी श्री श्याम नारायण तिवारी, श्री सचिन श्रीवास्तव, श्री सुनील श्रीवास्तव, श्री बिहारी लाल, श्री भोला नाथ, श्री चन्द्रिका प्रसाद, श्री श्याम बिहारी, श्री मेही लाल, श्री केरा लाल एवं श्री राम बदन, तहसील मेजा के ग्राम महुवांव खुर्द निवासी श्री ब्रहमा दूबे, श्री कृष्ण देव दूबे, श्री लवलेश दूबे, श्री रविकांत दूबे, श्री कुवेर नाथ दुबे ग्राम गुदनपुर निवासी श्री सुरेश चन्द्र तिवारी, श्री उमेश चन्द्र तिवारी श्री श्याम सुन्दर तिवारी, श्री कृष्ण कान्त दूबे एवं श्री बाल कृष्ण तथा तहसील कोरांव के ग्राम रवनिया निवासी श्री राजमणि, श्री गया प्रसाद, श्री सेवालाल, श्री इन्द्रमणि शुक्ल, श्री अम्बिका प्रसाद, श्री लल्लन राम, श्री जय शंकर, श्री तुलसी राम एवं श्री अशोक कुमार को घरौनी का वितरण किया गया। इस अवसर पर मा0 सांसद इलाहाबाद के प्रतिनिधि श्री संत प्रसाद पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार, एडीएम प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय, नोडल/उपजिलाधिकारी श्रीमती रेनू सिंह सहित सभी लाभार्थीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स