Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayaagraj News :CRPF महिला बाइकर्स (यशस्वनी)का प्रयागराज में भव्य स्वागत एवं फ्लैगआफ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया

रिपोर्ट विजय कुमार

CRPF महिला बाइकर्स (यशस्विनी) का जनपद प्रयागराज के चंद्रशेखर आजाद पार्क में कल प्रातः 9:00 बजे भव्य स्वागत एवं फ्लैगऑफ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में महिला बाइकर्स द्वारा चंद्रेशखर आजाद पार्क में प्रवेश कर सर्वप्रथम चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा को सलामी दी। तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल पर आयी। कार्यक्रम में महिलाओं का स्वागत डॉ. रीता बहुगुणा जोशी माननीय सांसद व श्रीमती केशरी देवी पटेल, माननीय सांसद द्वारा माला पहनाकर, अंगवस्त्र भेट करके किया गया तथा CRPF महिला बाइकर्स की टीम लीडर को स्मृति चिन्ह भेट की गयी। कार्यक्रम में जनपद के केंद्रीय विद्यालय व इंटर कॉलेज की बालिकाओं द्वारा राष्ट्रीय एकता व बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। CRPF महिला बाइकर्स की टीम लीडर ने कार्यक्रम में अबतक के सफर का अनुभव भी उपस्थितगणों से साझा किया।Prayaagraj News :CRPF महिला बाइकर्स (यशस्वनी)का प्रयागराज में भव्य स्वागत एवं फ्लैगआफ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कार्यक्रम के अंत में चंद्रेशेखर आजाद पार्क (गेट नंबर-03) से CRPF महिला बाइकर्स (यशस्विनी) को माननीय सांसदगण द्वारा झंडा दिखा कर लखनऊ के लिए रवाना किया गया। कार्यक्रम में DIG CRPF , मुख्य विकास अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी व CRPF के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स