Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं पर फोकस-विकसित भारत संकल्प यात्रा : राजेन्द्र मिश्र

रिपोर्ट विजय कुमार

प्रयागराज 29 फरवरी। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा आज प्रथम सत्र में अरैल तिरहा नैनी तथा द्वितीय सत्र में स्वराज भवन के पास पहुंची। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के सी0बी0सी0 द्वारा नगर निगम के सहयोग से आज आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा केवल सरकार की नहीं बल्कि पूरे देश की यात्रा बन चुकी है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं के सपनों, संकल्पों और भरोसे की यात्रा बन चुकी है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से बड़ी सख्या में लोगों ने सरकार की योजनाओं को जानकारी ग्रहण कर लाभ प्राप्त किया।

Prayagraj News: Focus on poor, women, farmers and youth - Developed India Sankalp Yatra: Rajendra Mishra
कार्यक्रम के दौरान आनलाइन क्विज में कई लोगों ने प्रतिभाग किया जिनमें से विजयी अभिषेक सिंह, अमन शर्मा, गणेश वर्मा, मीना राय, आंगन केसरवानी, अरविन्द, अक्षय कुमार, विनय प्रजापति, माधुरी चटर्जी, अंशुला गोस्वामी, अर्चना को संकल्प यात्रा की ओर पुरस्कार स्वरूप टीशर्ट, टोपी व बैज लगाकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेन्द्र मिश्र, पूर्व मंत्री उ0प्र0 सरकार डा. नरेन्द्र सिंह गौड, पार्षद मीना राय, शशि वार्ष्णेय द्वारा संयुक्त रूप से उपस्थित लोगों को शपथ दिलायी गयी।
नोडल अधिकारी (भारत सरकार) राम मूरत ने बताया कि द्वितीय चरण में 8 फरवरी से 29 फरवरी तक कुल 44 स्थानों पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम आयोजित किये गये। डूडा, आधार, स्वास्थ्य शिविर, आयुष्मान, जिला उद्योग, समाज कल्याण, पिछड़ वर्ग कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, उज्ज्वला, जिलापूर्ति कार्यालय, बैंक के द्वारा लगाये गये स्टाल के माध्यम से बड़ी संख्या में पात्र व हकदार का पंजीकरण कर योजनाओं के लाभ से जोड़ा गया।

Prayagraj News: Focus on poor, women, farmers and youth - Developed India Sankalp Yatra: Rajendra Mishra

कार्यक्रमों के दौरान प्रचुर मात्रा में कलेण्डर, बुकलेट तथा फ्लायर आदि आमजन को उपलब्ध कराये गये।
इस दौरान दिलीप केसरवानी, रामजी शुक्ला, अरूण सिंह, अनिल भट्ट, गवेश वर्मा, लक्ष्मी त्रिपाठी, रतन, पियुष, अखिलेश्वर, बालेन्द्र, याशस्वी शुक्ला, सरोज गुप्ता, संदीप यादव, लोकेश मुखर्जी, कल्पना राजुल शर्मा, सचिन जायसवाल, विकास, अभिषेक, दीपकराज, नीरज, रंजीत, पंकज गुप्ता, स्वारिका भारद्वाज, बालीशंकर त्रिपाठी, शिवेन्द्र मिश्र, शशिकांत श्रीवास्तव, हरीष पासवान, अनिल, अंजनी सिंह, धीरेन्द्र ओझा, नीरज दीक्षित, राजेश आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स