Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत कराये जा रहे विभिन्न कार्यों का मेला अधिकारी. कुंभ ने सभी अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया

रिपोर्ट विजय कुमार

महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत कराए जा रहे विभिन्न कार्यों का आज मेला अधिकारी , कुंभ मेला, श्री विजय किरन आनंद ने सभी संबंधित अधिकारियों के समेत निरीक्षण किया। सर्वप्रथम नगर निगम की नैनी स्थित 10 टन/ डे क्षमता वाली मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी, जहां पर रीसाइक्लिंग सामग्री को अलग कर तैयार किया जाता है।

उसका निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को उसकी कैपेसिटी को दो माह के भीतर बढ़कर 50 टन/ डे तक लाने का प्रयास करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात नैनी स्थित निर्माणाधीन बायो सीएनजी प्लांट का भी निरीक्षण किया और वहां पर संबंधित अधिकारियों को सभी कार्य स समय पूर्ण करने के निर्देश देते हुए अपना पर्ट चार्ट अति शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा।Prayagraj News: Fair officer of various works being conducted in view of Mahakumbh 2025.  Kumbh inspected with all officials

इसी क्रम में मेला अधिकारी ने ओल्ड यमुना ब्रिज से लेप्रोसी क्रासिंग तक प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही रोड का भी निरीक्षण किया तथा वहां कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए ड्रेनेज तथा चौड़ीकरण का कार्य ड्राइंग के अनुसार ही करने को कहा। उन्होंने मेडिकल चौराहे पर बने पिंक टॉयलेट का भी निरीक्षण किया तथा पिंक टॉयलेट्स को कैसे और बेहतर बनाया जा सकता है इसकी गैप एनालिसिस कर एक आख्या उनके समक्ष शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स