Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज
Prayagraj News :मंडलायुक्त ने पुलिस महानिरीक्षक के साथ संपूर्ण समाधान दिवस के उपलक्ष में तहसील सदर, प्रयागराज का निरीक्षण किया

रिपोर्ट विजय कुमार
मंडलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत ने पुलिस महानिरीक्षक डॉ राकेश सिंह के साथ संपूर्ण समाधान दिवस के उपलक्ष में तहसील सदर, प्रयागराज का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने जन सुनवाई के दौरान प्राप्त कई शिकायती पत्रों को स्वयं देखा तथा सभी शिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस टीम को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जन सुनवाई के पूर्व उन्होंने तहसील भवन में बने हुए जन शौचालय का भी औचक निरीक्षण किया तथा शौचालय में साफ सफाई एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं ना पाए जाने पर तहसीलदार सदर से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।