Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News : जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा की

रिपोर्ट विजय कुमार

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।बैठक में जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्य में गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान दिए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियोें को निरंतर फील्ड भ्रमण कर कराये जा रहे निर्माण कार्यों का अनुश्रवण करने एवं भ्रमण की डायरी बनाकर उसको प्रतिदिन अद्यतन करते रहने के निर्देश दिए है। ग्रामीण पाइप्ड पेयजल परियोजना के निर्माण कार्य की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशाषी अभियंता एवं सहायक अभियंता जल निगम का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया है। बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिला कृषि अधिकारी से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने तथा आईटीआई नैनी के निर्माण कार्य की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर अधिशाषी अभियंता यूपीआरएनएसएस फैक्स फेड से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य को दिसम्बर 2022 तक पूर्ण कराये जाने का निर्देश सम्बंधित कार्यदायी संस्था को दिया है।

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन एसटीपी नैनी, फाफामऊ एवं झूंसी के निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने नमामि गंगे के द्वारा कराये जा रहे सीवरेज के कार्यों में रोड कटिंग एवं उसके रिस्टोरेशन के कार्य की पूर्णतः का टीम बनाकर सत्यापन कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा किए गए कार्यों का टीम बनाकर सत्यापन कराये जाने के लिए कहा है।

Prayagraj News : जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा कीइस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स