Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मुण्डेरा मण्डी स्थित ईवीएम वेअर हाउस का निरीक्षण करते हुए मतगणना के लिए की जाने वाली तैयारियों का भी लिया जायजा

रिपोर्ट विजय कुमार

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार ने गुरूवार को मुण्डेरा मण्डी स्थित ईवीएम वेअर हाउस के चारो तरफ निरीक्षण तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सुरक्षा के दृष्टिगत व्यवस्था चुस्त एवं दुरूस्त पायी गयी। तत्पश्चात मुण्डेरा मण्डी में स्थित मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। मतगणना हेतु की जाने वाली तैयारियों के बारे में जानकारी ली तथा सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

Prayagraj News जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मुण्डेरा मण्डी स्थित ईवीएम वेअर हाउस का निरीक्षण करते हुए मतगणना के लिए की जाने वाली तैयारियों का भी लिया जायजा

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मण्डी सचिव को नगर निगम की टीम एवं डी0पी0आर0ओ0 की टीम लगाकर साफ-सफाई की व्यवस्था 02 दिनों में दुरूस्त कराने के निर्देश दिये है तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरिकेटिंग सहित अन्य व्यवस्थायें समय से कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने वहां पर बनाये जाने वाले स्ट्रांग रूमों का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने प्रवेश द्वार एवं पार्किंग स्थल का 02 दिनों के अंदर चिन्हाॅकन करने के निर्देश दिये। उन्होंने मतगणना स्थल पर साइनेज आदि की व्यवस्था, सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाने के लिए कहा है। बिजली विभाग के अभियंता को निर्देशित किया है कि मतगणना स्थल के चारों तरफ बिजली के खम्भों, तार आदि को चेक करके जो भी तार या खम्भे बदलने लायक है, उसे बदल दे तथा इसका सेफ्टी प्रमाणपत्र भी देंगे।

Prayagraj News जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मुण्डेरा मण्डी स्थित ईवीएम वेअर हाउस का निरीक्षण करते हुए मतगणना के लिए की जाने वाली तैयारियों का भी लिया जायजा

इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय, एस0पी0 सिटी श्री दिनेश सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स