Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी मोहर्रम त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए समन्वय बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट विजय कुमार

 

जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ व अपर पुलिस आयुक्त श्री डॉ0 अजय पाल शर्मा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में आगामी मोहर्रम त्योहार को शांतिपूर्ण, सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु की जा रही तैयारियों के सम्बंध में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी।Prayagraj News: Coordination meeting held under the chairmanship of District Magistrate to ensure the safe completion of the upcoming Moharram festival

बैठक में जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ ने कहा कि आगामी त्योहारों को विगत वर्षों की भांति शांतिपूर्ण, सकुशल, सौहार्दपूर्ण ढंग से भाई-चारे व मेल-जोल के साथ सम्पन्न करायें जायेंगे। उन्होंने अपर जिलाधिकारी नगर से ताजिये के निर्धारित मार्गों का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने आगामी त्यौहारों के पूर्व ही सड़को को गड्ढ़ा मुक्त करने, नगर निगम के द्वारा मार्गों की साफ-सफाई एवं खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराये जाने, विद्युत विभाग के द्वारा विद्युत के लटकते तारों व तेढ़े-मेढे खम्भों को सुव्यवस्थित करने के लिए कहा है। उन्होंने सभी तहसीलों में स्थानीय स्तर की समस्याओं का समाधान त्यौहार के पूर्व ही कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों एवं सहायक पुलिस आयुक्तों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। कार्यक्रम में पीस कमेटी के सदस्यों के द्वारा त्योहारों को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने के सम्बंध में अपने-अपने सुझाव दिए गये।

बैठक में अपर पुलिस आयुक्त श्री डॉ0 अजय पाल शर्मा ने कहा कि पूर्व में निर्धारित परम्परा के अनुसार ही पर्वों को मनाया जाये, कोई नई परम्परा न शुरू की जाये। उन्होंने कहा कि हम सभी लोग बहुत ही सकारात्मक ढंग से साम्प्रदायिक सौहार्द बनाते हुए आगामी त्योहारों को सम्पन्न करायें। जो पुराने रीति-रिवाज व कानूनी गाइड लाइन है, उसके अनुसार एक टीम की तरह हम अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कुशलता के साथ सम्पन्न करायें। उन्होंने कहा कि संवदेनशील स्थलों पर विशेष सर्तकता व निगरानी रखी जाये। साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि गैरपराम्परागत जुलूस न निकाले जाये एवं ताजिए अपने समय पर पूर्व से निर्धारित मार्ग पर ही मानक ऊंचाई के साथ निकाले जाये एवं जुलूस में प्रतिबंधित ऊंट, घोड़ा व शस्त्र का प्रदर्शन न होने पाये। आप सभी के सुझावों को हम अपनी कार्ययोजना में शामिल करते हुए आपकी समस्याओं का निराकरण करेंगे। उन्होंने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली नकारात्मक खबरों को फैलने के पूर्व ही पुलिस विभाग से साझा करने की अपील की।Prayagraj News: Coordination meeting held under the chairmanship of District Magistrate to ensure the safe completion of the upcoming Moharram festival

इस अवसर पर डीसीपी नगर श्री अभिषेक भारती, एडीएम सिटी श्री सत्यम मिश्रा, एडीएम प्रशासन श्रीमती पूजा मिश्रा, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री कुंवर पंकज, अपर नगर आयुक्त श्री दीपेन्द्र यादव, सिटी मजिस्टेªट श्री विनोद कुमार सिंह, सेंट्रल पीस कमेटी, पार्षदगण, ताजियादार, सिविल डिफेंस, जिला अपराध निरोधक समिति के सदस्यों सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स