Prayagraj News दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित बचपन डे केयर सेण्टर, सी0पी0आई0 कैम्पस में अध्ययनरत दिव्यांग गोष्ठी का आयोजन

रिपोर्ट विजय कुमार
दिव्यांग बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति एवं प्रभात फेरी निकाल कर जन सामान्य को राष्ट्रभक्ति का दिया गया संदेश
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री नन्द किशोर याज्ञिक ने बताया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के क्रियान्वयन हेतु गठित राष्ट्रीय कार्यान्वयन समिति द्वारा दिनांक 11 से 17 अगस्त, 2022 के मध्य हर घर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित बचपन डे केयर सेण्टर, सी0पी0आई0 कैम्पस, प्रयागराज में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों एवं उनके अभिभावकों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उपस्थित बच्चों/अभिभावकों केे मन में राष्ट्र-प्रेम की भावना जागृत करते हुए हर घर तिरंगा लगाने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों द्वारा देशभक्त गीतों की प्रस्तुत दी गयी, जिन्हें पुरस्कृत किया गया।
राजकीय ममता विद्यालय एवं स्वैच्छिक संस्था-उत्तर प्रदेश मूक बधिर विद्यालय, प्रयागराज में अध्ययनरत बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति एवं प्रभात फेरी निकाल कर जन सामान्य को राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया गया।