Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News:निःशुल्क पॉंपकार्न मेकिंग मशीन टूल किट्स के लिए करें आवेदन

रिपोर्ट विजय कुमार

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अजय कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पॉंपकार्न मेकिंग मशीन परम्परागत एवं स्वरोजगार में रूचि रखने वाले कारीगरों को जीविकोपार्जन हेतु टूल किट्स का निःशुल्क लाभार्थीओं को उपलब्ध कराया जायेगा। सम्बन्धित टूल किट्स वितरित किये जाने हेतु वित्तीय वर्ष-2024-25 में जनपद-प्रयागराज को 10 लाभार्थी का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।Prayagraj News: Apply for free popcorn making machine tool kits

पॉंपकार्न मेंकिग मशीन हेतु कार्य में रूचि रखने वाले परम्परागत एवं स्वरोजगार में रूचि रखने वाले कारीगर, जिनकी उम्र 18 से 50 वर्ष है, वह अपना आवेदन पत्र निम्न संलग्नकों (आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड एवं शैक्षिक योग्यता) के साथ कार्यालय-जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, विकास भवन परिसर प्रयागराज से प्राप्त कर किसी भी कार्य दिवस में दिनॉंक-07.09.2024 तक जमा कर सकते है।Prayagraj News: Apply for free popcorn making machine tool kits

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स