Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चैत्र नवरात्रि, रामनवमी एवं ईद-उल-फितर(ईद) के पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट विजय कुमार

पुलिस आयुक्त श्री रमित शर्मा एवं जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में चैत्र नवरात्रि, रामनवमी एवं ईद-उल-फितर(ईद) व अन्य पर्वों को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत शनिवार को जिला पंचायत सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित पीस कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा त्यौहारों को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने के सम्बंध में अपने-अपने सुझाव दिए गए, जिसपर जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।


बैठक में पुलिस आयुक्त श्री रमित शर्मा ने सभी उपजिलाधिकारियों एवं एसीपी को अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहकर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान कोई भी ऐसा आयोजन न करें, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित हो। उन्होंने कहा है कि कोई भी नई परंपरा की शुरूआत न होने पाये। परम्परागत ढंग से ही पर्वों को मनाया जाये। उन्होंने संवेदनशील स्थानों का विशेष रूप से भ्रमण किए जाने का निर्देश दिया है।

Prayagraj News: A meeting was held under the chairmanship of Police Commissioner and District Magistrate regarding the safe completion of the festivals of Chaitra Navratri, Ram Navami and Eid-ul-Fitr.

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों, अपर नगर मजिस्टेªटों एवं सभी एसीपी को अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभागार में उपस्थिति व्यापारियों, पीस कमेटी के पदाधिकारियों, सम्भ्रांत नागरिकों को आश्वस्त किया कि साफ-सफाई, विद्युत, स्वास्थ्य, पेयजल सहित सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित रहेगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभागों से सम्बंधित व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कहा है कि कोई भी नई परंपरा की शुरूआत न होने पाये। परम्परागत ढंग से ही पर्वों को मनाया जाये। उन्होंने इस अवसर पर बैठक में उपस्थिति सभी गणमान्य व्यक्तियों से बढ़-चढ़कर मतदान करने व अन्य लोगो को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी को मतदाता शपथ दिलायी। जिलाधिकारी ने सभी से आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के साथ मिल-जुलकर शांतिपूर्वक सभी पर्वों को मनाये जाने की अपील की है। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त श्री एन0 कोलांची के साथ सभी डीसीपी, अपर जिलाधिकारीगणों के साथ अन्य वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगणों के अलावा पीस कमेटी के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स