Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

प्रयागराज न्यूज़ :प्रथम राष्ट्रीय स्क्वैश सर्किट प्रतियोगिता 12 से14 नवंबर तक

रिपोर्ट विजय कुमार

प्रयागराज। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश और इलाहाबाद स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम संजय गुप्ता स्मृति राष्ट्रीय स्क्वैश सर्किट प्रतियोगिता 12 से 14 नवंबर तक अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (मेयोहॉल) में आयोजित की जायेगी।

 

प्रयागराज न्यूज़ :प्रथम राष्ट्रीय स्क्वैश सर्किट प्रतियोगिता 12 से14 नवंबर तकएक लाख पुरस्कार राशि वाली इस प्रतियोगिता को बालक एवं बालिका वर्ग में पांच भागों में बांटा गया है।

 

प्रयागराज न्यूज़ :प्रथम राष्ट्रीय स्क्वैश सर्किट प्रतियोगिता 12 से14 नवंबर तकइसमें अंडर-11, 13, 15, 17 एवं अंडर-19 आयु वर्ग में मुकाबले होंगे। इसके अलावा पुरुष एवं महिला ओपन के भी खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है।

 

प्रयागराज न्यूज़ :प्रथम राष्ट्रीय स्क्वैश सर्किट प्रतियोगिता 12 से14 नवंबर तकजिसमें सतीश चतुर्वेदी को अध्यक्ष, विकास तलवार को निदेशक मो. साबिर को समन्वयक बनाया गया है। प्रतियोगिता स्क्वाश रैकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स