Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :प्रयागराज मेला प्राधिकरण की 16वीं बोर्ड बैठक तथा कुंभ मेला 2025 की समीक्षा बैठक मंडल आयुक्त कार्यालय में संपन्न

रिपोर्ट विजय कुमार

1) मंडलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता एवं मेला अधिकारी कुंभ मेला श्री विजय किरन आनंद की उपस्थिति में प्रयागराज मेला प्राधिकरण की 16वीं बोर्ड बैठक तथा कुंभ मेला 2025 की समीक्षा बैठक आयुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में संपन्न हुई।Prayagraj News: 16th board meeting of Prayagraj Fair Authority and review meeting of Kumbh Mela 2025 held in Divisional Commissioner's office.

2) मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं हेतु प्रतिदिन निरंतर किचन संचालित किए जाने के दृष्टिगत 5000 श्रद्धालुओं की क्षमता वाले एक सामुदायिक किचन एवं दो भोजन वितरण केंद्र की स्थापना को सहमति मिली। इस किचन के माध्यम से सब्सिडाइज्ड रेट पर ₹5 में ब्रेकफास्ट एवं ₹10 में लंच उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है। प्रस्ताव की वायबिलिटी गैप फंडिंग करते हुए (जिसके अंतर्गत आय व्यय की पूर्णता समीक्षा की जाएगी) अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

3) स्वच्छ कुंभ कोष से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा निगम, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान, कन्या सुमंगला योजना, सफाई कर्मियों नविकों की बालिकाओं को शिक्षा प्रोत्साहन योजना तथा श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत माघ मेले के 3000 सफाई कर्मीयों तथा रजिस्टर्ड नविकों एवं उनके परिवारों को इन योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु आच्छादित किया जाएगा। मंडलायुक्त ने डुप्लीकेशन रोकने के दृष्टिगत आच्छादन करते समय जो लोग इसमें ऑटोमेटेकली शामिल हो रहे हैं उनका प्रीमियम ना भरा जाए यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

4) सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट अधिनियम के अंतर्गत मेला क्षेत्र में कूड़ा करकट, सेनेटरी वेस्ट आदि की रोकथाम किए जाने हेतु स्पॉट फाइन का प्रावधान किए जाने पर भी सहमति बनी। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के भाग दो धारा तीन के तहत स्थानीय निकायों की जिम्मेदारी के संबंध में लॉ एवं क्राइटेरिया बनाकर जो व्यक्ति गंदगी फैलाता है एवं रूल्स की अवेहेलना करता है उसपर स्पॉट फाइन लगाने का अधिकार है। इस क्रम में बोर्ड ने विभिन्न प्रकार के फाइन लगाने के प्रस्ताव को अनुमोदन दिया है जिसके तहत:

A- स्ट्रीट वेंडर्स जो गार्बेज कंटेनर का प्रयोग नहीं कर रहे हैं अथवा वेस्ट रूल्स की अवहेलना कर रहे हैं उन पर ₹200 का फाइन।

B- बिना लाइसेंस की चल रही शॉप्स जो गार्बेज कंटेनर नहीं रख रहे उन पर ₹200 का फाइन।

C- अस्थाई कमर्शियल शॉप्स ईटिंग प्लेसेस जहां पर प्रॉपर गार्बेज कंटेनर का प्रयोग नहीं किया जा रहा है उन पर 1000 फाइन जैसे प्रावधान भी किए गए हैं।

5) नगर आयुक्त द्वारा सिटी सैनिटेशन प्लान के प्रस्तुतीकरण के दौरान मंडलायुक्त ने माइक्रो मैनेजमेंट करते हुए जोन वाइस निरंतर समीक्षा करने के निर्देश दिए तथा ठेकेदार को टारगेट वाइस इंसेंटिव देने को कहा जिससे कि कूड़ा निस्तारण प्रक्रिया को और बेहतर बनाया जा सके। इसके अतिरिक्त जो लोग इस कार्य को बहुत अच्छा कर रहे हैं उन्हें वार्ड वाइज चिन्हित कर पुरस्कृत करने को भी कहा। कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन वेस्ट से बनाए जा रहे हैं ब्रिक्स का यूज और बढ़ाने के दृष्टिगत उन्होंने प्राइवेट डेवलपर को इन ब्रिक को खरीदने हेतु प्रोत्साहित करने की भी बात कही।

6) माघ मेला 2024 के दौरान आने वाले तीर्थयार्थियों एवं पर्यटकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने हेतु मेला क्षेत्र में पोल पर स्पाइरल लाइटिंग एवं थेमेटिक लाइट की स्थापना हेतु कार्य योजना तैयार की गई है।

7) प्रयागराज एवं महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत जर्नी मैपिंग तथा पिलग्रिम एक्सपीरियंस एनहैंसमेंट के दृष्टिगत टूरिज्म इंप्रूवमेंट इनीशिएटिव की स्टडी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मोनीर्बा डिपार्टमेंट से कराने के प्रस्ताव को भी अनुमोदन मिला। इसके अंतर्गत टूरिस्ट प्रोफाइलिंग, टूरिस्ट जर्नी मैपिंग, टूरिस्ट स्पेंडिंग कैपेसिटी, टूरिस्ट पॉइंट ऑफ़ कॉन्टेक्ट्स, टूरिस्ट सेटिस्फेक्शन एनालिसिस तथा टूरिस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर गैप एनालिसिस जैसे इनिशिएटिव पर कार्य किया जाएगा।

8) इसी क्रम में 4 अदद फ्लोटिंग जेटी के क्रय किए जाने, प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आई ट्रिपल सी सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हेतु वीडियो वॉल तथा अन्य उपकरणों का सेटअप लगाए जाने, पर्यटकों के भ्रमण हेतु पैकेज टूर्स के संचालन हेतु दो आदत अर्बनिया 17 सीटर वाहन क्रय किए जाने, वर्ष पर्यंत मेला क्षेत्र में सेनेटरी कंपलेक्स कंटेनर टॉयलेट स्थापित करने तथा ट्रिपल आईटी प्रयागराज द्वारा टेलीकॉम सर्विसेज, वेबसाइट, सिक्योरिटी एंड सर्विलेंस, सैनिटेशन, डिजिटल लॉस्ट एंड फाउंड आदि से संबंधित सॉल्यूशन के लिए नॉलेज एवं तकनीकी सपोर्ट लिए जाने के संबंध में स्टडी करने जैसे कार्यों को भी अनुमोदन मिला।

9) महाकुंभ 2025 के अंतर्गत क्रियान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान पी डी ए, जल निगम तथा उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की गति धीमी पाए जाने पर मेला अधिकारी कुंभ मेला ने अवगत कराया कि उन्होंने तीनों विभागों को कार्य की प्रगति असंतोषजनक पाए जाने पर नोटिस दी है।

10) इसी क्रम में मंडलायुक्त ने भी संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए एक रिवाइज्ड पर्ट चार्ट उस विभाग के सीनियर मोस्ट अधिकारी के सत्यापन के साथ अति शीघ्र प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को ऑन स्पॉट इंस्पेक्शन निरंतर करने रहने के निर्देश दिए हैं।Prayagraj News: 16th board meeting of Prayagraj Fair Authority and review meeting of Kumbh Mela 2025 held in Divisional Commissioner's office.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स