Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज
Prayaagraj News : जिलाधिकारी ने समाधान दिवस पर करछना थाने में सुनी जनता की समस्यायें

रिपोर्ट विजय कुमार
जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने समाधान दिवस के अवसर पर थाना करछना पहुंचकर जनता की शिकायतों को सुना तथा शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में कुल 07 शिकायतें आई, जिसमें से 01 शिकायत का मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित किया गया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि जनता की शिकायतों का शीर्ष प्राथमिकता पर निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। कहा कि कार्यों में लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं होगा। इस अवसर पर डीसीपी यमुनानगर नगर, सीओ करछना एवं एसडीएम करछना सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।