Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayaagraj News :जनकल्याणकारी एवं लाभार्थींपरक योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से करायें पूरा-मा0 समिति

रिपोर्ट विजय कुमार

उत्तर प्रदेश विधान मण्डल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति (2022-2023) की प्रथम उपसमिति के प्रथम अध्ययन दल की समीक्षा बैठक बुधवार को सर्किट हाउस के सभागार में मा0 समिति के संयोजक श्री जय कुमार सिंह ‘‘जैकी’’ की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।

बैठक में मा0 समिति के सदस्य श्री प्रभात कुमार वर्मा, श्री राहुल राजपूत (राहुल लोधी), श्रीमती सरिता भदौरिया, श्री देवेन्द्र निम, श्री किरत सिंह, श्री जितेन्द्र सिंह सेंगर, डाॅ0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह, श्री संग्राम सिंह एवं श्री महेन्द्र नाथ यादव उपस्थित रहे। बैठक में समिति के मा0 संयोजक व मा0 सदस्यों द्वारा प्रयागराज सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लि0, प्रयागराज स्मार्ट सिटी लि0, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि0, उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद, उ0प्र0 राज्य औद्योगिक विकास निगम लि0, उ0प्र0 पर्यटन विकास निगम लि0, उ0प्र0 प्रोजेक्ट्स कार्पोरेशन लि0, प्रयागराज मण्डल विकास लि0, उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लि0, उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लि0, उ0प्र0 जल निगम लि0, समाज कल्याण विभाग, उ0प्र0 लघु उद्योग निगम लि0, महिला कल्याण विभाग आदि कार्यशील उपक्रम/निगम के जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारियों के साथ उक्त निगमों के द्वारा विगत पांच वित्तीय वर्षों में कराये गये निर्माण कार्यों/योजनाओं की विस्तार से बिंदुवार समीक्षा की गयी। मा0 संयोजक महोदय ने समीक्षा बैठक से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगे जाने के लिए कहा है।
बैठक में स्मार्ट सिटी के तहत कराये जा रहे कार्यों से सम्बंधित परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए मा0 संयोजक महोदय एवं मा0 सदस्यगणों ने स्मार्ट सड़क, वाटर ट्रीटमेंट व रिसाइकिलिंग प्लांट, स्मार्ट क्लास रूम, पब्लिक बाईक शेयरिंग, स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शामिल स्कूलों में खेल सुविधाएं, लाइट एण्ड साउण्ड शो, बस शेल्टर, ग्रीन स्पेस डेवलपमेंट, डिजिटल लाइब्रेरी, पेंट माई सिटी आदि कार्यों की समीक्षा करते हुए स्मार्ट सड़क की ड्राइंग, डिजाइनिंग, प्लानिंग व अभी तक कितना कार्य हुआ है, आदि की विस्तार से जानकारी ली एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग को स्मार्ट सिटी के तहत सम्मिलित करने के निर्देश दिए है।

 

Prayaagraj News : Get the public welfare and beneficiary schemes completed in a quality manner on time – Honorable Committee

मा0 संयोजक महोदय के द्वारा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों से अविद्युतिकृत ग्रामों में विद्युतिकरण का कार्य तथा गरीब परिवारों को निःशुल्क विद्युत संयोजन हेतु सौभाग्य योजना की प्रगति, 1 हजार से अधिक आबादी वाले ग्रामोें में जर्जर तारों को ए0बी0सी0 केबिल से बदले जाने का कार्य, ग्रामीण क्षेत्रों में उपक्रेन्दों की क्षमतावृद्धि व विद्युत के सुदृढ़ीकरण आदि कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी ली कि कितनी ऐसे जगहें है, जहां पर विद्युत आपूर्ति की क्षमता के सापेक्ष अत्यधिक लोड व कनेक्शन है एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु किए जा रहे उपायों की जानकारी ली। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि जनता से जुड़े हुए प्रकरणों पर मा0 जनप्रतिनिधियों से अवश्य सलाह लेकर ही कार्य करें। उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लि0 के कार्यों की समीक्षा करते हुए मा0 संयोजक महोदय ने सम्बंधित अधिकारियों को प्रो0 राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय में निर्माण कार्यक्रम कब प्रारम्भ हुआ, कब तक पूरा होना था, कार्य की प्रगति धीमी होने के कारण, इस्टीमेट रिवाईज हुआ या नहीं, की जानकारी लेते हुए वहां पर कराये जा रहे कार्यों का समिति के सदस्यों को भौतिक निरीक्षण कराये जाने के लिए कहा है। मा0 संयोजक महोदय ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर से योजना से सम्बंधित कराये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए हर घर नल जल योजना के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के लिए कहा। उन्होंने एक गांव जिसमें कनेक्शन का कार्य पूर्ण हो चुका हो तथा जलापूर्ति चालू हो चुकी हो, उसका भौतिक निरीक्षण कराने एवं जिन स्थानों पर खुदायी का किया गया है, उनका पुनः निर्माण कराने के लिए कहा है।

Prayaagraj News : Get the public welfare and beneficiary schemes completed in a quality manner on time – Honorable Committee
मा0 संयोजक महोदय ने कहा कि आज बैठक में जिन बिंदुओं पर चर्चा की गयी है, उन्हें वास्तविक रूप में गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समयान्तर्गत धरातल पर उतारें। उन्होंने कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य जनकल्याणकारी एवं लाभार्थींपरक योजनाएं समय से गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण हो तथा जिन योजनाओं/निर्माणकार्यों में कठिनाई आ रही है, उन्हें मा0 जनप्रतिनिधियों व उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर समाधान कराते हुए कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करायें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार, अपर नगर मजिस्टेट प्रथम श्री गणेश कनौजिया व सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स