Pratapgirh News:मिथुन चक्रवर्ती उर्फ मनीषा किन्नर ने गणतंत्र दिवस पर तिरंगे से रचाई शादी

रिपोर्ट आशुतोष तिवारी प्रतापगढ़
गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर मिथुन चक्रवर्ती उर्फ मनीषा किन्नर के रग रग में दौड़ रहा देश प्रेम का खून देश के तिरंगे के सम्मान में उबल पड़ा और तिरंगे से शादी रचा कर एक मिसाल कायम किया। और साथी किन्नर शादी के गवाह बने । मनीषा किन्नर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
गोरखपुर जनपद के गगहा थाना क्षेत्र के चड़ेरिया गांव निवासी मिथुन चक्रवर्ती उर्फ मनीषा किन्नर है। वह लगभग 2 वर्ष से उड़ैयाडीह बाजार में किन्नरों के साथ किराए पर भवन लेकर रहता है ।और क्षेत्र में घर-घर बधाई देकर जीवन यापन करता है।30 वर्षीय मनीषा किन्नर की अभी तक शादी नहीं हुई है ।गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर मनीषा किन्नर के मन में काफी दिनों से देश प्रेम का जज्बा रग रग में दैड़ रहा था ।और गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर देश प्रेम का खून तिरंगे के सम्मान में उबल पड़ा और वह तिरंगे के कलर की साड़ी ब्लाउज चूड़ी व दुल्हन बनकर मंदिर में बैठ गई और विधि विधान से पुरोहित से पूजा कराया और शादी के मंत्र पढ़े और तिरंगे की मांग भरी गई और तिरंगे का सिंदूर अपनी मांग में भर कर मनीषा किन्नर ने तिरंगे से शादी रच डाली। यह तिरंगे से पांचवी बार शादी की रस्म अदायगी की गई। और मिष्ठान वितरण और राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।उड़ैयाडीह क्षेत्र में मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस संबंध में मिथुन चक्रवर्ती उर्फ मनीषा किन्नर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि देश प्रेम से बढ़कर कुछ नहीं है तिरंगे के सम्मान में मैंने शादी रचाई और जब तक सांस चलती रहेगी तब तक देश व तिरंगे का सम्मान अंतिम सांस तक करता रहूंगा।