Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़
Pratapgarh News : सर्प के डसने से युवक की मौत

आशुतोष त्रिपाठी । पट्टी कोतवाली क्षेत्र के मकरा मनभवना गांव निवासी सुभाष पांडे 38 गुरुवार वार की रात 10:00 बजे घर के अंदर कच्चे मकान में चारपाई पर बैठा था की अचानक छत के ऊपर से सर्प गिरा और उसके हाथ में डस लिया जिससे स्वजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल प्रतापगढ़ ले गए ।
जहां से हालत गंभीर होने पर उसे प्रयागराज के लिए रिफर गया कर दिया गया जहां पर इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह 12:00 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया मृतक के तीन बेटी दो बेटे है।