संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम । जनपद प्रतापगढ़ बिजली विभाग की लापरवाही के चलते गई महिला की जान । कोतवाली मांधाता के भगवतगंज बाजार में शौच जा रही महिला सुशीला देवी पता नहीं राजेंदर सोनार की करंट लगने से मौत हो गई ।

बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने मामला भूपियामऊ पावर हाउस से जुड़ा है ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत संबंधित जेई एवं लाइनमैन से जर्जर तार बदलने के लिए किया परंतु सुनवाई नहीं हुई आज सुबह महिला सौच जा रही थी महिला बिजली का तार टूट कर गिरा था तार छूने से महिला की मौत हो गई और उसका शव बिजली के करंट से जल रहा है ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग के जेई एवं लाइनमैन को फोन किया गया परंतु बिजली नहीं कटी ना ही फोन उठा वही कोतवाल मांधाता प्रवीण कुशवाहा को फोन के माध्यम से घटना की सूचना दी गई सूचना पर प्रवीण कुशवाहा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच रहे हैं । वही स्थानी पुलिस के द्वारा पावर हाउस पर पहुंचकर बिजली कटवाया गया तब जाकर बिजली कटी।

मानधाता विकास खण्ड, हरचेतपुर,भगवतगंज में विद्युत दुर्घटना में मृतक सुशीला देवी पत्नी राजेंद्र प्रसाद सोनी के परिजनों से मिलकर ढाँढस बंधाते व सहायता राशि प्रदान करते विश्वनाथगंज विधानसभा के यशस्वी विधायक माननीय डा0 आर0 के0 वर्मा जी साथ में उप जिलाधिकारी सदर,अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड प्रतापगढ़।