प्रतापगढ़ न्यूज : बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति का अनावरण
मान्धाता ब्लॉक परिसर में 100 फिट की ऊंचाई पर लहराया तिरंगा

विकास खण्ड मांधाता ब्लॉक प्रमुख मांधाता इसरार अहमद परियोजना निदेशक दयाराम यादव/ खंड विकास अधिकारी मांधाता के द्वारा 14 अप्रैल के दिन संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर हुआ ।
ऐतिहासिक शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह एवं विधान परिषद सदस्य MLC अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी ,विशनाथगंज विधायक जीतलाल पटेल अपना दल की नहीं रहे उपस्थिति में हुआ ।
मूर्ति का अनावरण इस आयोजन में क्षेत्र के कई संभ्रांत जन एवं भाजपा नेता राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह पूर्व कैबिनेट मंत्री जनसत्ता दल लोकतान्त्रिक MLC अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी, प्रमुख मांधाता इसरार अहमद प्रतिनिधि अशफाक अहमद,, समाज शेखर, परियोजना निदेशक दयाराम यादव प्रभारी ADO पंचायत काशीनाथ वर्मा शिक्षक जिया लाल गौतम अनुज राव शिव कुमार प्रजापति शिक्षक श्याम लाल गौतम राकेश गौतम प्रधान सराय सुजान अशोक गौतम प्रधान गाजीपुर चंडिका प्रसाद सरोज प्रधान उड़ी का डीह मो इसरार प्रधान हैंसी जय चन्द्र विपिन राव समाज सेवी राज कुमार गौतम पूर्व फौजी मो सलीम राम किशोर गौतम प्रमोद पटेल जिला पंचायत सदस्य प्रदीप पाल समाज सेवी प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबऊ सिंह मंच संचालन का कार्य के डी गौतम ने किया के अलावा तमाम अधिकारी कर्मचारी लगे हुए हैं ।
कार्यक्रम को अमली जामा पहनाने के लिए की दिनों से तैयारी चल रही है सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से कोतवाली मांधाता स्पेक्टर सुभाष यादव जी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद है।
इसके अतिरिक्त पी ए सी बल यल आई यूं की टीम के साथ साथ सादे कपड़ों में फोर्स मौजूद थी।