Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़

Pratapgargh News:प्रतापगढ में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक अनाथ बेटी के हुए हाथ पीले

रिपोर्ट गुलाब चंद गौतम प्रतापगढ

विकास खण्ड मान्धाता मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मांधाता 12 लक्ष्मणपुर 11 कुल 23 जोड़े हुए एक दूजे के मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के समापन पर पधारे प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता वहीं विश्वनाथगंज विधायक जीत लाल पटेल मांधाता प्रमुख इसरार अहमद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह खंड विकास अधिकारी मांधाता अरुण कुमार ने 23 जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नव दंपति जीवन की खुशहाली के लिए अग्नि ईश्वर को साक्षी मानते हुए सभी जोड़ों ने यह सात फेरे वही खंड विकास अधिकारी लक्ष्मणपुर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उपस्थित तो अपनी दर्ज कराएं परंतु आधे घंटे में कार्यक्रम को छोड़कर रफूचक्कर हुए क्या कार्यक्रम समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित था प्रत्येक जोड़ों के साथ 5 लोगों को भोजन की अनुमति अनाथ गरीब मजलूम परिवार के लिए वरदान साबित हो रही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना प्रत्येक जोड़े को एक बैग के सामान पायल एवं अन्य उपहार की व्यवस्था की गई केवल मांधाता ब्लॉक के अंतर्गत 100 जोड़ों ने कराया है अपने शादी का रजिस्ट्रेशन जिसमें मात्र 12 को मिली अनुमति या बातें ऑडियो समाज कल्याण मांधाता अनीता ने दी गर्मी में तथा अव्यवस्थाओं के बीच संपन्न हुआ सामूहिक विवाह कार्यक्रम मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा जयपुर के मांधाता ब्लॉक परिसर में किया गया वही पे एक अनाथ जिसमे मान्धाता ग्राम लिलौली की पूनम देवी गौतम पुत्री स्व0 राम लखन निवासी ग्राम बादीपुर मऊ आइमा जिला प्रयागराज दिलीप कुमार गौतम पुत्र जीत लाल गौतम निवासी नरसिंहगढ़ जनपद प्रतापगढ के साथ हुई लेकिन जन्म से ही लिलौली में पालन पोषण हुआ था जो कि एक अनाथ बेटी थीं बेटी की आज मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह शादी संपन्न हुई नानी सोना देवी उम्र लगभग 70 वर्ष ने बनी सहारा जों नानी को भी मिली बुढ़ापे की तीसरी लाठी

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स