Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़

Pratapgarh News : दोनई में दिखा तेदुआ ,भेड़ को बनाया शिकार वन क्षेत्राधिकारी रानीगंज की मनमानी से ग्रामीणों में भारी रोष

आशुतोष तिवारी प्रतापगढ़ : रानीगंज वन क्षेत्र के दर्जनभर गांवों में जहां पर तेंदुए से आतंक मचा हुआ है अब तक कई भेड़ बकरियों को अपना शिकार बना चुका है ।वहीं पर रानीगंज वन विभाग के अधिकारी क्षेत्र में आना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं ।मामले को पट्टी क्षेत्र का मामला बताकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं जिससे वन विभाग के प्रति ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।।

Pratapgarh News

वन रेंज रानीगंज क्षेत्र के आशापुर, कठार, शेखपुर, दुखियापुर, सिसौरा ,सूडेमऊ दोनई सहित दर्जनों गांवों में हफ्ते भर से तेंदुआ का आतंक छाया हुआ है ।जिससे भेड़ बकरी पालकों में दहशत का माहौल व्याप्त है। मंगलवार की बीती रात दोनई गांव निवासी महेंद्र कुमार पाल के भेड़ को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया और एक भेड़ को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Pratapgarh News

और इतना ही नहीं क्षेत्र के शेखपुर निवासी गोली पाल और आशापुर निवासी अर्जुन सिंह भी तेंदुए को देखकर दंग रह गए इसके पूर्व कठार गांव निवासी किशोरी पाल के बकरे को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया था सोमवार को दुखिया पुर व सिसौरा में तेदुआ देखने से हड़कंप मचा रहा ।

रानीगंज क्षेत्र के दर्जनों गांव में हफ्ते भर से तेंदुए का आतंक छाया हुआ है। और लोग रात जगा कर पशुओं की रखवाली कर रहे हैं तेंदुए से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है ।

सूचना पर क्षेत्राधिकारी पट्टी सुरेंद्र तिवारी ने दुखिया पुर गांव में पहुंच कर निरीक्षण किया और ग्रामीणों से पूछताछ किया और कहा कि पट्टी क्षेत्र में तेंदुआ देखते ही टीम लगाकर खोज कराई जाएगी।

उधर इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी रानीगंज के के पांडे से बात की गई तो उन्होंने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि तेंदुआ दिखने की सूचना मिली है लेकिन पट्टी क्षेत्र का मामला है रानीगंज सेकोई मतलब नहीं है।
जबकि वन क्षेत्र की बात की जाए तो तेंदुआ दिखने वाले दर्जनों गांव रानीगंज वन क्षेत्र में आते हैं। वन क्षेत्राधिकारी रानीगंज की मनमानी से क्षेत्रीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स