Pratapgarh News : दोनई में दिखा तेदुआ ,भेड़ को बनाया शिकार वन क्षेत्राधिकारी रानीगंज की मनमानी से ग्रामीणों में भारी रोष

आशुतोष तिवारी प्रतापगढ़ : रानीगंज वन क्षेत्र के दर्जनभर गांवों में जहां पर तेंदुए से आतंक मचा हुआ है अब तक कई भेड़ बकरियों को अपना शिकार बना चुका है ।वहीं पर रानीगंज वन विभाग के अधिकारी क्षेत्र में आना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं ।मामले को पट्टी क्षेत्र का मामला बताकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं जिससे वन विभाग के प्रति ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।।
वन रेंज रानीगंज क्षेत्र के आशापुर, कठार, शेखपुर, दुखियापुर, सिसौरा ,सूडेमऊ दोनई सहित दर्जनों गांवों में हफ्ते भर से तेंदुआ का आतंक छाया हुआ है ।जिससे भेड़ बकरी पालकों में दहशत का माहौल व्याप्त है। मंगलवार की बीती रात दोनई गांव निवासी महेंद्र कुमार पाल के भेड़ को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया और एक भेड़ को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
और इतना ही नहीं क्षेत्र के शेखपुर निवासी गोली पाल और आशापुर निवासी अर्जुन सिंह भी तेंदुए को देखकर दंग रह गए इसके पूर्व कठार गांव निवासी किशोरी पाल के बकरे को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया था सोमवार को दुखिया पुर व सिसौरा में तेदुआ देखने से हड़कंप मचा रहा ।
रानीगंज क्षेत्र के दर्जनों गांव में हफ्ते भर से तेंदुए का आतंक छाया हुआ है। और लोग रात जगा कर पशुओं की रखवाली कर रहे हैं तेंदुए से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है ।
सूचना पर क्षेत्राधिकारी पट्टी सुरेंद्र तिवारी ने दुखिया पुर गांव में पहुंच कर निरीक्षण किया और ग्रामीणों से पूछताछ किया और कहा कि पट्टी क्षेत्र में तेंदुआ देखते ही टीम लगाकर खोज कराई जाएगी।
उधर इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी रानीगंज के के पांडे से बात की गई तो उन्होंने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि तेंदुआ दिखने की सूचना मिली है लेकिन पट्टी क्षेत्र का मामला है रानीगंज सेकोई मतलब नहीं है।
जबकि वन क्षेत्र की बात की जाए तो तेंदुआ दिखने वाले दर्जनों गांव रानीगंज वन क्षेत्र में आते हैं। वन क्षेत्राधिकारी रानीगंज की मनमानी से क्षेत्रीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है।